रज्जाक ने की हफीज को राष्ट्रीय टी20 कप्तान पद से हटाने की मांग
करांची/नई दिल्ली, 03 अप्रैल (हि.स.) । आईसीसी टी-20 विश्वकप से पाकिस्तान के बाहर हो जाने से निराश पाकिस्तान के अनुभवी हरफनमौला खिलाडी अब्दुल रज्जाक ने मोहम्मद हफीज को राष्ट्रीय टी20 कप्तान पद से हटाने की मांग की है। विश्व टी20
करांची/नई दिल्ली, 03 अप्रैल (हि.स.) । आईसीसी टी-20 विश्वकप से पाकिस्तान के बाहर हो जाने से निराश पाकिस्तान के अनुभवी हरफनमौला खिलाडी अब्दुल रज्जाक ने मोहम्मद हफीज को राष्ट्रीय टी20 कप्तान पद से हटाने की मांग की है। विश्व टी20 चैंपियनशिप में वेस्टइंडीज के खिलाफ बांग्लादेश के मीरपुर में करो या मरो वाले मैच में पाकिस्तान को पराजय का सामना करना पडा।
रज्जाक ने कहा कि हफीज को कप्तान पद से हटा देना चाहिए क्योंकि वह टीम का चयन करते समय अपनी पसंद और नापसंद का ध्यान रखते हैं तथा राष्ट्रीय चयनकर्ता चुप्पी साधे रखते हैं। उन्होंने कहा कि हफीज इस हार के लिये दोषी है क्योंकि वह अपनी पसंद की टीम लेकर वहां गये थे और उन्होंने अपनी पसंद की एकादश को मैदान पर उतारा। वह भारत और वेस्टइंडीज के खिलाफ दबाव से पार पाने में नाकाम रहे।
Trending
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील