विश्व टी-20 फाइनल की हार को भुला पाना आसान नहीं : युवराज
नई दिल्ली, 17 अप्रैल (हि.स.)। आईसीसी टी-20 विश्वकप के फाइनल में भारतीय टीम के लिए खलनायक बने भारतीय बल्लेबाज युवराज सिंह आज भी हार भूला नहीं पा रहे हैं। युवराज ने आज कहा कि श्रीलंका के खिलाफ विश्व टी-20 फाइनल
नई दिल्ली, 17 अप्रैल (हि.स.)। आईसीसी टी-20 विश्वकप के फाइनल में भारतीय टीम के लिए खलनायक बने भारतीय बल्लेबाज युवराज सिंह आज भी हार भूला नहीं पा रहे हैं। युवराज ने आज कहा कि श्रीलंका के खिलाफ विश्व टी-20 फाइनल की हार को भुला पाना आसान नहीं है लेकिन आगे बढ़ने के लिये वह निराशाओं से सीख रहे हैं। भारत विश्व टी-20 के फाइनल में पहुंचा था लेकिन वह इसमें जीत दर्ज करने में नाकाम रहा था।
युवराज ने रायल चैलेंजर्स बंगलुरु की अधिकृत वेबसाइट से कहा कि फाइनल जैसे मैच में हमेशा यह भावनाएं रहती हैं कि हम काफी करीब पहुंचकर भी बहुत दूर हैं लेकिन खिलाड़ी होने के नाते आपको ऐसी भावनाओं से तेजी से उबरकर चुनौती का सामना करना पड़ता है।
Trending
उन्होंने कहा कि टीम के रूप में हमने पूरे टूर्नामेंट में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन फाइनल में हम अपनी रणनीति के अनुसार खेल नहीं दिखा पाये और उस निराशा से उबर पाना आसान नहीं है। युवराज ने कहा कि जब वह युवा थे तब उनके एक कोच ने कहा था कि खिलाड़ी को सफलता और असफलता दोनों से निबटना आना चाहिए।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप