साकिब अल हसन को बीसीबी ने जारी की नोटिस
मीरपुर/नई दिल्ली, 06 अप्रैल (हि.स.) । बांग्लादेशी आलराउंडर साकिब अल हसन को बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने नोटिस जारी किया है। साकिब को यह नोटिस स्थानीय समाचार पत्र को दिए साक्षात्कार के दौरान राष्ट्रीय टीम के बारे में आलोचनात्मक टिप्पणी
मीरपुर/नई दिल्ली, 06 अप्रैल (हि.स.) । बांग्लादेशी आलराउंडर साकिब अल हसन को बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने नोटिस जारी किया है। साकिब को यह नोटिस स्थानीय समाचार पत्र को दिए साक्षात्कार के दौरान राष्ट्रीय टीम के बारे में आलोचनात्मक टिप्पणी करने के लिए जारी किया गया है।
साकिब को इस सप्ताहांत तक का समय दिया गया है कि वे संतोषजनक जवाब दें कि उन्होंने मौजूदा विश्व टी20 टूर्नामेंट में बांग्लादेश के खराब प्रदर्शन के बारे में क्यों टिप्पणी की। बांग्लादेश ने क्वालीफायर सहित दो मैच जीते जबकि उसे पांच मैचों में शिकस्त का सामना करना पड़ा जिसमें हांगकांग के खिलाफ क्वालीफायर भी शामिल है।
Trending
साकिब ने टीम के अंतिम मैच के बाद प्रमुख बांग्ला दैनिक प्रथोम आलो को दिये साक्षात्कार में कहा कि बीसीबी, प्रशंसकों और साथ ही मीडिया ने बांग्लादेश से अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद करके गलती की।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील