Advertisement

हालैंड के खिलाफ कल टी20 विश्व कप का मैच नहीं खेल सकेंगे परनेल

चटगांव/नई दिल्ली, 26 मार्च (हि.स.) । सन् 2012 आईपीएल के दौरान ड्रग सेवन से जुड़े आरोपों के मामले में मुंबई की एक अदालत में सुनवाई के लिये पेश होने के कारण दक्षिण अफ्रीका के वेन परनेल हालैंड के खिलाफ कल

Advertisement
()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 10, 2015 • 12:05 AM

चटगांव/नई दिल्ली, 26 मार्च (हि.स.) । सन् 2012 आईपीएल के दौरान ड्रग सेवन से जुड़े आरोपों के मामले में मुंबई की एक अदालत में सुनवाई के लिये पेश होने के कारण दक्षिण अफ्रीका के वेन परनेल हालैंड के खिलाफ कल टी20 विश्व कप का मैच नहीं खेल सकेंगे।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 10, 2015 • 12:05 AM

परनेल पहले दो मैचों में दक्षिण अफ्रीकी टीम का हिस्सा नहीं थे लेकिन टीम ने आज एक बयान में कहा कि बायें हाथ के तेज इस गेंदबाज को मुंबई में कल अदालती सुनवाई के लिये हालैंड के खिलाफ मैच की अंतिम एकादश में नहीं रखा गया है। दक्षिण अफ्रीका टीम के मैनेजर मोहम्मद मूसाजी ने कहा कि हमें टी20 विश्व कप से पहले ही पता था कि वेन को अदालत में सुनवाई के लिये भारत जाना पड़ सकता है। हमने इसके लिये विकल्प रखा था।

Trending

उन्होंने कहा कि टूर्नामेंट के बीच में एक मैच से उसका बाहर रहना दुर्भाग्यपूर्ण है लेकिन हमें कानून का सम्मान करना होगा। वेन ने कहा है कि उसने कोई गलती नहीं की है लिहाजा हमें उम्मीद है कि मामला जल्दी सुलझ जायेगा। परनेल के मैनेजर डोने कमिंस ने कहा कि अदालत में पेशी प्रक्रिया को पूरा करने के लिये है। उन्होंने कहा कि हमें जहां तक पता है कि उनसे सुनवाई के दौरान कोई पूछताछ नहीं की जायेगी। यह सिर्फ प्रक्रिया का मामला है। परनेल और पुणे वारियर्स के उनके पूर्व साथी राहुल शर्मा उन 90 लोगों में से थे जिन्हें पुलिस ने एक रेव पार्टी में छापेमारी के दौरान गिरफ्तार किया था। इनमें से 86 लोग ड्रग सेवन के दोषी पाये गए थे।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप

 

Advertisement

TAGS
Advertisement