Advertisement

कप्तान के तौर पर टी- 20 में कोहली अब तक ऐसा नहीं कर पाए हैं OMG

9 जुलाई, जमैका (CRICKETNMORE)। आज जमैका में भारत और वेस्टइंडीज के खिलाफ एक मात्र टी- 20 मैच खेला जाएगा। सभी फैन्स की निगाहें गेल और विराट कोहली पर जमी हुई है। फैन्स चाह रहे हैं कि ये दोनों दिग्गज बल्लेबाज

Advertisement
विराट कोहली
विराट कोहली ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jul 09, 2017 • 07:49 PM

9 जुलाई, जमैका (CRICKETNMORE)। आज जमैका में भारत और वेस्टइंडीज के खिलाफ एक मात्र टी- 20 मैच खेला जाएगा। सभी फैन्स की निगाहें गेल और विराट कोहली पर जमी हुई है। फैन्स चाह रहे हैं कि ये दोनों दिग्गज बल्लेबाज आज कमाल का खेल दिखाकर सभी का दिल जीत ले। ऐसे में भारत और वेस्टइंडीज की टीम मैच को जीतने की भरपूर कोशिश करेगी।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
July 09, 2017 • 07:49 PM
टी- 20 क्रिकेट में अफगानिस्तान के इस क्रिकेटर ने जमा दिया दोहरा शतक BREAKING

कप्तान के तौर पर टी- 20 में कोहली के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड जुड़ा हुआ है। कोहली ने टी- 20 क्रिकेट में अबतक 3 टी- 20 में कप्तानी की है लेकिन तीनों दफा कोहली टॉस जीतने में असफल रहे हैं। वहीं दूसरी ओर वेस्टइंडीज के कप्तान कार्लोस ब्राथवेट ने 12 टी- 20 मैच में कप्तानी करते हुए 9 दफा टॉस जीतने में सफल रहे हैं। ऐसे में आज देखना होगा क्या कोहली कप्तान के तौर पर आज टॉस जीत पाएंगें या नहीं। टी- 20 क्रिकेट में अफगानिस्तान के इस क्रिकेटर ने जमा दिया दोहरा शतक BREAKING

Trending

इसके अलावा कोहली के द्वारा टी- 20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 81 रन बनाते ही टी- 20  में सबसे ज्यादा रन बनानें वाले चौथे बल्लेबाज बन जाएगें। अफगानिस्तान के मोहम्मद शहजाद ने अबतक 1179 रन बनाए हैं। ऐसे में कोहली 81 रन बना पाने में सफल रहे तो मोहम्मद शहजाद से आगे निकल जाएगें

टी- 20 क्रिकेट में अफगानिस्तान के इस क्रिकेटर ने जमा दिया दोहरा शतक BREAKING

Advertisement

TAGS
Advertisement