राजस्थान रॉयल्स के 14 वर्षीय बल्लेबाज़ वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल करियर का धमाकेदार आगाज किया। लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ जयपुर में खेले जा रहे मैच में उन्होंने पहली ही गेंद पर शानदार छक्का जड़ा और फिर अगले ओवर में भी अपना जलवा बरकरार रखा।
सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स के युवा बल्लेबाज़ वैभव सूर्यवंशी ने अपने डेब्यू मैच में सभी का दिल जीत लिया। 14 साल के इस बल्लेबाज़ को राजस्थान ने बतौर इम्पैक्ट प्लेयर मैदान पर उतारा और उन्होंने पहली ही गेंद पर गजब का आत्मविश्वास दिखाया।
शार्दुल ठाकुर द्वारा डाले गए पहले ओवर की चौथी गेंद पर वैभव ने कवर क्षेत्र के ऊपर से शानदार छक्का जड़ा। गेंद अच्छी लेंथ पर थी लेकिन वैभव ने पीछे हटकर दमदार ड्राइव खेली और गेंद को दर्शकों के बीच भेज दिया। इस शॉट के बाद न सिर्फ साथी खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल, बल्कि गेंदबाज़ शार्दुल ठाकुर और लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत भी हैरान रह गए।