4 जुलाई. हरारे (CRICKETNMORE)। सोलोमोन मीरे (94) की तूफानी पारी के बावजूद मेजबान जिम्बाब्वे को टी-20 त्रिकोणीय सीरीज के मैच में बुधवार को पाकिस्तान के हाथों सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस जीत के बाद पाकिस्तान सीरीज के फाइनल में पहुंच गया है। फाइनल में पाकिस्तान का सामना आस्ट्रेलिया से होगा। हालांकि सीरीज में जिम्बाब्वे को एक मैच और खेलना है।
देखिए दुनिया की टॉप 10 सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर
पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए जिम्बाब्वे को चार विकेट पर 162 रन पर रोक दिया और फिर 19.1 ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
पाकिस्तान के लिए फखर जमान ने 38 गेंदों पर चार चौकों और एक छक्के की मदद से 47, हुसैन तलत ने 35 गेंदों पर एक छक्के के सहारे 44 और कप्तान सरफराज अहमद ने 21 गेंदों पर छह चौकों की मदद से नाबाद 38 रन बनाए। आगे जाने शोएब मलिक ने तोड़ दिया धोनी का रिकॉर्ड►
इससे पहले, जिम्बाब्वे ने चार विकेट पर 162 रन का विशाल स्कोर बनाया जो टी-20 में उसका सर्वोच्च स्कोर है। देखिए दुनिया की टॉप 10 सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर
मेजबान टीम के लिए मीरे ने 63 गेंदों पर छह चौके और इतने ही छक्के लगाए तथा अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली। हालांकि गेंदबाजों ने उसकी इस पारी पर पानी फेर दिया।
मीरे को मैन आफ द मैच का पुरस्कार मिला। मीरे के अलावा ट्रीसाइ मस्कंदा ने 22 गेंदों पर चार चौकों के दम पर 33 और सेफस झुवाओ ने 24 रन का योगदान दिया। पाकिस्तान के लिए मोहम्मद आमिर, फहीम अशरफ, शदाब खान और हसन तलत ने एक-एक विकेट लिए।
For the 15th time in his career, Shoaib Malik has remained unbeaten in a successful run-chase in T20Is - MOST by any batsman surpassing MS Dhoni (14). #ZIMvPAK #ZIMTriSeries
— Israr Ahmed Hashmi (@IamIsrarHashmi) July 4, 2018