IPL 2024 का 45वां मुकाबला गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bangaluru) के बीच रविवार (28 अप्रैल) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां GT के स्टार बल्लेबाज़ और कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) 19 बॉल पर सिर्फ 16 रन बनाकर आउट हुए हैं। टी20 वर्ल्ड कप के लिए इंडियन टीम की जल्द ही घोषणा की जा सकती है, ऐसे में फैंस के मन में ये सवाल है कि क्या गिल के ऐसे प्रदर्शन के बाद उन्हें वर्ल्ड कप का टिकट मिलेगा या नहीं।
ग्लेन मैक्सवेल के सामने टेके घुटने
इस मुकाबले में शुभमन गिल का विकेट ग्लेन मैक्सवेल ने चटकाया। मैक्सवेल पावरप्ले के तुरंत बाद बॉलिंग करने आए थे और यहां ओवर की चौथी बॉल पर गिल ने उन्हें छक्का जड़ने का प्रयास किया। गिल ने लॉन्ग ऑन बाउंड्री की तरफ एक हवाई शॉट खेलकर छक्का मारने की कोशिश की थी, लेकिन यहां वो गेंद को बाउंड्री पार नहीं करा सके और कैमरून ग्रीन ने डाइव करते हुए एक गज़ब का कैच पकड़कर उनकी पारी को खत्म कर दिया।
Watch out for that Cameron Green outfield catch! @RCBTweets are pumped as Shubman Gill departs for 16.
— IndianPremierLeague (@IPL) April 28, 2024
Watch the match LIVE on @JioCinema and @StarSportsIndia #TATAIPL | #GTvRCB pic.twitter.com/COSdH7YAVg