Advertisement
Advertisement
Advertisement

भारत-न्यूजीलैंड पुणे टेस्ट की पहली पारी में बना गजब रिकॉर्ड, 55 साल बाद भारत की धरती पर हुआ ऐसा कारनामा

India vs New Zealand Pune Test: भारतीय क्रिकेट टीम पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 156 रन पर ऑलआउट हो गई। न्यूजीलैंड के लिए पहली पारी में...

Advertisement
भारत-न्यूजीलैंड पुणे टेस्ट की पहली पारी में बना गजब रिकॉर्ड, 55 साल बाद भारत की धरती पर हुआ ऐसा कारन
भारत-न्यूजीलैंड पुणे टेस्ट की पहली पारी में बना गजब रिकॉर्ड, 55 साल बाद भारत की धरती पर हुआ ऐसा कारन (Image Source: Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Oct 25, 2024 • 02:33 PM

India vs New Zealand Pune Test: भारतीय क्रिकेट टीम पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 156 रन पर ऑलआउट हो गई। न्यूजीलैंड के लिए पहली पारी में स्पिनर मिचेल सैंटनर ने 53 रन देकर 7 विकेट और ग्लेन फिलिप्स ने 25 रन देकर 2 विकेट लिए। इसके अलावा तेज गेंदबाज टिम साउदी ने 1 विकेट चटकाया। कीवी टीम ने भारत पर 103 रन की विशाल बढ़त हासिल की। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
October 25, 2024 • 02:33 PM

इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड टीम 259 रन पर ऑलआउट हो गई। जिसमें भारत के लिए स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर ने 7 विकेट और रविचंद्रन अश्विन ने 3 विकेट लिए। 

Trending

मतलब दोनों पारियों में कुल मिलाकर 19 विकेट स्पिनर गेंदबाजों ने चटकाए। 

भारत में खेले गए टेस्ट में तीसरी बार ऐसा हुआ है जब पहली दो पारियों में स्पिनरों ने 19 या इसस ज्यादा विकेट लिए हैं। 1952 में भारत- इंग्लैंड के बीच कानपुर में खेले गए टेस्ट मैच की पहली दो पारियों में सभी 20 विकेट स्पिनरों ने लिए थे। वहीं इसके बाद 1969 में भारत-न्यूजीलैंड के बीच नागपुर में खेले गए टेस्ट में पहली दो पारियों में 19 विकेट स्पिन गेंदबाजों ने लिए थे। बता दें कि उस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने भारत में अपनी पहली टेस्ट जीत हासिल की थी। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

बता दें कि 16 रन पर 1 विकेट के नुकसान से आगे खेलने उतरी भारतीय टीम दूसरे दिन पहली पारी में 156 रन पर ऑलआउट हो गई थी। जिसमें रविंद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा 38 रन की पारी खेली। इसके अलावा यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ने 30-30 रन की पारी खेली।

Advertisement

Advertisement