भारत-न्यूजीलैंड पुणे टेस्ट की पहली पारी में बना गजब रिकॉर्ड, 55 साल बाद भारत की धरती पर हुआ ऐसा कारन (Image Source: Twitter)
India vs New Zealand Pune Test: भारतीय क्रिकेट टीम पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 156 रन पर ऑलआउट हो गई। न्यूजीलैंड के लिए पहली पारी में स्पिनर मिचेल सैंटनर ने 53 रन देकर 7 विकेट और ग्लेन फिलिप्स ने 25 रन देकर 2 विकेट लिए। इसके अलावा तेज गेंदबाज टिम साउदी ने 1 विकेट चटकाया। कीवी टीम ने भारत पर 103 रन की विशाल बढ़त हासिल की।
इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड टीम 259 रन पर ऑलआउट हो गई। जिसमें भारत के लिए स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर ने 7 विकेट और रविचंद्रन अश्विन ने 3 विकेट लिए।
मतलब दोनों पारियों में कुल मिलाकर 19 विकेट स्पिनर गेंदबाजों ने चटकाए।