पहली वर्ल्ड कप जीत के 37 साल पूरे होने पर 'सीनियर' शास्त्री ने खींची युवराज सिंह की टांग
नई दिल्ली, 25 जून| पूर्व आलराउंडर युवराज सिंह और भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा मुख्य कोच रवि शास्त्री के बीच गुरुवार को ट्विटर पर हर्षोल्लास वाली वातार्लाप देखने को मिला। युवराज ने 1983 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम को बधाई...
नई दिल्ली, 25 जून| पूर्व आलराउंडर युवराज सिंह और भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा मुख्य कोच रवि शास्त्री के बीच गुरुवार को ट्विटर पर हर्षोल्लास वाली वातार्लाप देखने को मिला। युवराज ने 1983 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम को बधाई दी। भारत ने 37 साल पहले 1983 वर्ल्ड कप के फाइनल में लॉडर्स में वेस्टइंडीज को 43 रनों से हराकर पहली बार वर्ल्ड कप जीता था।
युवराज ने ट्विटर पर लिखा, " राष्ट्रीय गौरव का क्षण। हमारे सीनियर्स ने इस दिन 1983 वर्ल्ड कप जीता था। 1983 की टीम के प्रत्येक सदस्य को बधाई। आपने 2011 में इसे दोहराने के लिए बैंचमार्क सेट किया था। भारत को सभी खेलों में वर्ल्ड चैंपियन बनने की उम्मीद है।"
Trending
शास्त्री ने युवराज के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, " धन्यवाद जूनियर। आप मुझे और कपिल देव को टैग कर सकते थे।"
इस पर युवराज ने जवाब देते हुए लिखा, " सीनियर। आप मैदान के बाहर भी और मैदान के अंदर भी महान हो। कपिल पाजी पूरी तरह से अलग लीग थे।"
ना केवल युवराज ने बल्कि पूर्व बल्लेबाज दिलीप वेंगसरकर ने भी 1983 वर्ल्ड कप में कपिल देव की तारीफ की, जिन्होंने भारत की जीत में अहम योगदान दिया था। कपिल ने पूरे टूर्नामेंट में 303 रन बनाए थे।
A moment of national pride, our seniors lifted the 1983 Cricket World Cup on this day Congratulations to every member of the 1983 team You set the benchmark for us to achieve the same in 2011! Looking forward to India becoming a world champion in all sports
— Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) June 25, 2020