2015 वर्ल्ड कप में युवी निभाएंगे अहम रोल – मुथैया मुरलीधरन
14 मई (बेंगलुरू) । टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 800 विकेट लेने वर्ल्ड के महान स्पिनर का मानना है कि युवराज सिंह 2015 के वर्ल्ड कप में इंडिया की तरफ से बड़ा रोल निभाएंगे। मुथैया मुरलीधरन ने आईपीएल की ऑफिशियल
14 मई (बेंगलुरू) । टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 800 विकेट लेने वर्ल्ड के महान स्पिनर का मानना है कि युवराज सिंह 2015 के वर्ल्ड कप में इंडिया की तरफ से बड़ा रोल निभाएंगे। मुथैया मुरलीधरन ने आईपीएल की ऑफिशियल वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में युवराज सिंह की जमकर तारीफ करी। उन्होंने कहा की अगले साल होने वाले वर्ल्ड कप में युवी इंडिया के लिए मैच विनर साबित होंगे।
उन्होंने कहा कि वह लिमिटेड ओवर्स के महान महान खिलाड़ी है, लेकिन उसका आत्मविश्वास कम था। ट्वंटी 20 वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन के बाद देश ने उस पर काफी दबाव डाल दिया था। उन्होंने कहा कि मैं हालात से वाकिफ हूं क्योंकि मैंने भी 20 साल तक शीर्ष स्तर पर क्रिकेट खेला है। मैं जानता था कि यह सिर्फ उसके आत्मविश्वास बढ़ाने में मदद की बात थी। मुरली ने ये भी कहा कि ,‘मुझे भरोसा था कि एक बार वह ऐसा करेगा तो वह अलग खिलाड़ी बन जाएगा। पिछले दो मैचों में उन्होंने जैसा खेल खेला दिखा उससे लगता है कि मैं सही था। मुझे ईमानदारी से लगता है कि युवराज में अब भी वह काबिलियत है और इंडिया को उसका ध्यान रखना चाहिए। मुझे लगता है कि युवी 2015 वर्ल्ड कप में बड़ा रोल निभाएगा और इंडिया का मैच विनर साबित होगा।
Trending
युवराज सिंह ने कल दिल्ली के खिलाफ बेहतरीन पारी खेली थी और 29 गेंदों में 1 चौकों और 9 छक्कों की मदद 68 रन बनाए थे और अपनी टीम को 16 रन से जिताया था। इससे पहले मैच में राजस्थान के खिलाफ उन्होंने 83 रन की पारी खेली थी और 4 विकेट लिए थे। युवराज सिंह काफी समय से फॉम में नहीं चल रहे थे जिसके चलते उन्हें काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा था। युवी ने दो मैचों में लगातार दो हाफ सेंचुरी मारकर आलोचकों को करारा जवाब दिया है।