3809 रन, 470 चौके-छक्के, टीम इंडिया 148 साल के टेस्ट इतिहास में ऐसा करने वाली दुनिया की पहली टीम बनी (Image Source: Twitter)
India vs England 5th Test: भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ द ओवल स्टेडियम में खेले जा रहे पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच के दौरान कई खास रिकॉर्ड बना दिए। बता दें कि भारतीय टीम ने पहली पारी में 23 रन से पिछड़ने के बाद दूसरी पारी में 396 रन बनाए और इंग्लैंड को जीत के लिए 374 रन का लक्ष्य दिया।
सबसे ज्यादा बाउंड्रीज
भारतीय टीम ने इस सीरीज में 470 बाउंड्रीज जड़ी, जिसमें 422 चौके और 48 छक्के शामिल हैं। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में एक सीरीज में यह किसी भी टीम द्वारा जड़ी गई सबसे ज्यादा बाउंड्रीज हैं।
India in this series
— All Cricket Records (@Cric_records45) August 2, 2025
422 - Fours
48 - Sixes
Total 470 Boundaries, it's most by any team in a series in Test cricket history pic.twitter.com/1x5X6Safij