रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे दो मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में बांग्लादेश ने पहले दिन स्टंप्स तक 2 ओवर में बिना विकेट खोये 10 रन बना लिए है। वो पाकिस्तान के स्कोर से अभी 264 रन पीछे है। स्टंप्स के समय शादमान इस्लाम 6(9) और जाकिर हसन 0(3) रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए है।
पाकिस्तान की पहली पारी 85.1 ओवर में 274 के स्कोर पर सिमट गयी। पाकिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा 58(110) रन सैम अयूब के बल्ले से निकले। अपनी इस पारी में उन्होंने 4 चौके और 2 छक्के लगाए। कप्तान शान मसूद ने 57(69) रन की अर्धशतकीय पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 2 चौके लगाए। आगा सलमान ने 54(95) रन की अर्धशतकीय पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 3 चौके और 2 छक्के लगाए। कप्तान बाबर आजम ने 77 गेंद में 2 चौको की मदद से 31 रन की पारी खेली। मेहदी हसन मिराज ने बांग्लादेश की तरफ से सबसे ज्यादा 5 विकेट हासिल किये। तस्कीन अहमद ने 3 विकेट अपने नाम किये। शाकिब अल हसन और नाहिद राणा को एक-एक विकेट मिला।
बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने टॉस जीतने के बाद कहा कि, "हम पहले गेंदबाजी करेंगे, कुछ नमी है और इससे हमारे तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी। हमने पिछले मैच में अच्छी क्रिकेट खेली थी, लेकिन वह पुरानी बात है और हम इस मैच का इंतजार कर रहे हैं। (प्लेइंग इलेवन में बदलाव पर) शोरफुल को दिक्कत है और उसकी जगह तस्कीन ने ले ली है।"