रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे दो मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में बांग्लादेश ने मेहदी हसन मिराज (Mehidy Hasan Miraz) की शानदार गेंदबाजी की मदद से पाकिस्तान को पहले ही दिन पहली पारी में 85.1 ओवर में 274 के स्कोर पर ऑलआउट कर दिया। पाकिस्तान की तरफ से सैम अयूब, शान मसूद और आगा सलमान ने अर्धशतकीय पारियां खेली।
पाकिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा रन सैम अयूब ने बनाये। उन्होंने 110 गेंद में 4 चौको और 2 छक्कों की मदद से 58 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। कप्तान शान मसूद ने 69 गेंद में 2 चौको की मदद से 57 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। आगा सलमान ने 95 गेंद में 3 चौको और 2 छक्कों की मदद से 54 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। कप्तान बाबर आजम ने 77 गेंद में 2 चौको की मदद से 31 रन की पारी खेली। मेहदी हसन मिराज ने बांग्लादेश की तरफ से सबसे ज्यादा 5 विकेट अपनी झोली में डालें। 3 विकेट तस्कीन अहमद लेने में सफल रहे। नाहिद राणा और शाकिब अल हसन के खाते में एक-एक विकेट गए।
बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने टॉस जीतने के बाद कहा कि, "हम पहले गेंदबाजी करेंगे, कुछ नमी है और इससे हमारे तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी। हमने पिछले मैच में अच्छी क्रिकेट खेली थी, लेकिन वह पुरानी बात है और हम इस मैच का इंतजार कर रहे हैं। (प्लेइंग इलेवन में बदलाव पर) शोरफुल को दिक्कत है और उसकी जगह तस्कीन ने ले ली है।"