2nd Test, Day 4: Well done to Ashwin, Iyer to earn India the win, says KL Rahul.(photo:Twitter/BCCI) (Image Source: IANS)
ढाका, 25 दिसंबर रविचंद्रन अश्विन और श्रेयस अय्यर के बीच 71 रन की अहम साझेदारी के बाद भारतीय कप्तान लोकेश राहुल राहत की सांस लेने वाले खिलाड़ी थे, जिन्होंने रविवार को ढाका के मीरपुर में बांग्लादेश को तीन विकेट से हरा दिया।
चौथे दिन, भारत 74/7 पर था। अश्विन (नाबाद 42) ने अय्यर (नाबाद 29) के साथ मिलकर अच्छी पारी खेली और 71 रन की शानदार साझेदारी में बाउंड्री की झड़ी लगा दी।
केएल राहुल ने कहा, आप बीच के खिलाड़ियों पर भरोसा करते हैं। लेकिन हमने बल्लेबाजों पर भरोसा किया। आज, अश्विन और श्रेयस ने इसे आसानी के साथ किया। भारत को जीत दिलाने के लिए उन्हें शाबाशी दी गई।