ICC ने इन 3 क्रिकेटर्स पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप,जांच पूरे होने तक लगा बैन
दुबई, 8 अक्टूबर (CRICKETNMORE)| अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने हांग कांग के तीन खिलाड़ियों इरफान अहमद, नदीम अहमद और हजीब अमजद पर भ्रष्टाचार निरोधी+ नियमों के उल्लंघन के आरोप लगाए हैं। आईसीसी ने सोमवार को एक बयान जारी कर बताया
दुबई, 8 अक्टूबर (CRICKETNMORE)| अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने हांग कांग के तीन खिलाड़ियों इरफान अहमद, नदीम अहमद और हजीब अमजद पर भ्रष्टाचार निरोधी+ नियमों के उल्लंघन के आरोप लगाए हैं। आईसीसी ने सोमवार को एक बयान जारी कर बताया कि इन तीनों खिलाड़ियों पर 19 आरोप लगे हैं।
इरफान पर नौ आरोप हैं तो वहीं नदीम और हसीब पर पांच-पांच आरोप हैं। इन सभी खिलाड़ियों को जांच पूरी न हो जाने तक अस्थायी तौर से प्रतिबंधित कर दिया गया है। ये हैं टीम इंडिया के क्रिकेटर्स की खूबसूरत वाइफ्स,देखें PICS
Trending
इन खिलाड़ियों के पास अपने ऊपर लगे आरोपों पर पक्ष रखने के लिए आठ अक्टूबर से 14 दिन की समय दिया गया है। आईसीसी ने इस मामले पर इससे ज्यादा और कुछ भी नहीं बताया है।
BREAKING: Irfan Ahmed, Nadeem Ahmed and Haseeb Amjad of Hong Kong have been charged with breaching the ICC Anti-Corruption Code.
— ICC (@ICC) October 8, 2018
All three players have been provisionally suspended with immediate effect.https://t.co/EFNtZdZFKf pic.twitter.com/gr9wE1oYBt