भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 (WTC 2023) का फाइनल लॉर्ड्स के मैदान पर 7 से 11 जून तक खेला जाएगा। इस बड़े टूर्नामेंट के फाइनल से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के बाएं हाथ के गेंदबाज़ जयदेव उनादकट चोटिल हो चुके हैं। अगर वह अपनी इंजरी के कारण WTC फाइनल से बाहर हो जाते हैं तो ऐसे में यह तीन खिलाड़ी उन्हें इंडियन टीम में रिप्लेस कर सकते हैं।
1. भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar)
33 वर्षीय भुवनेश्वर कुमार जयदेव उनादकट की रिप्लेसमेंट बन सकते हैं। यह खिलाड़ी टीम में अनुभव लेकर आता है। भुवनेश्वर गेंद को हवा में लहराने की काबिलियत रखते हैं और इंग्लिश कंडीशन में उनकी गेंदबाज़ी और भी ज्यादा घातक हो जाती है। अपने इंटरनेशनल करियर में भुवनेश्वर ने अब तक 21 टेस्ट मैचों में 63 विकेट झटके हैं। भुवनेश्वर की फिटनेस भी पहले से काफी बेहतर नज़र आई है।