भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) चोटिल हैं। वो हैमस्ट्रिंग इंजरी का शिकार हुए हैं, जिस वज़ह से उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ रविवार, 2 मार्च को दुबई में होने वाले आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) के मुकाबले से आराम दिया जा सकता है। यही वजह है आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं उन तीन खिलाड़ियों के नाम जो कि रोहित शर्मा के उपलब्ध ना होने पर टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में उनकी जगह ले सकते हैं।
ऋषभ पंत (Rishabh Pant)
इंडियन विस्फोटक विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत न्यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी मैच में रोहित शर्मा की रिप्लेसमेंट बन सकते हैं। ये बाएं हाथ का बल्लेबाज़ टीम इंडिया के लिए अब तक 31 ODI मैच खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने 33.50 की औसत से 871 रन बनाए हैं। ये भी जान लीजिए कि ऋषभ के नाम वनडे फॉर्मेट में 1 सेंचुरी और 5 हाफ सेंचुरी दर्ज है।