3 खिलाड़ी जिन्हें खराब प्रदर्शन के बाद भी किया गया रिटेन, लिस्ट में एक 3D प्लेयर
आईपीएल 2023 के लिए सभी टीमों ने अपने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है।
आईपीएल के आगामी सीज़न के लिए सभी टीमों ने अपने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट साझा कर दी है। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे ऐसे 3 खिलाड़ियों के नाम जिन्होंने पिछले आईपीएल सीज़न बेहद ही खराब प्रदर्शन किया, लेकिन इसके बावजूद उनकी फ्रेंचाइज़ी ने उन्हें रिलीज नहीं रिटेन करने का फैसला किया।
विजय शंकर (Vijay Shankar)
Trending
3D प्लेयर विजय शंकर हमारी लिस्ट के टॉप पर मौजूद हैं। दरअसल, गुजरात टाइंटस की टीम ने विजय शंकर को पिछले साल खुद को साबित करने का मौका दिया था, लेकिन विजय की हार हुई।
आईपीएल 2022 में इस दाएं हाथ के हरफनमौला खिलाड़ी ने कुल 4 मुकाबले खेले जिसके दौरान उनका स्ट्राइक रेट 54.29 और औसत 4.75 का रहा। इन 4 मैचों में कुल मिलाकर विजय शंकर ने 19 रन बनाए। हालांकि इतने खराब प्रदर्शन के बावजूद गुजरात टाइंटस ने इस सीजन भी उनका हाथ ना छोड़ने का फैसला करते हुए उन्हें रिटेन किया है।
ये भी पढ़ें: 3 टीमें जो बेन स्टोक्स पर उड़ा सकती हैं दिल खोलकर पैसे, 2 ने अब तक नहीं जीता है टूर्नामेंट
रियान पराग (Riyan Parag)
आईपीएल 2021 में फाइनल तक का सफर तय करने वाली राजस्थान रॉयल ने आईपीएल के आगामी सीजन के लिए 9 खिलाड़ियों को रिलीज किया है, लेकिन उनकी रिलीज प्लेयर लिस्ट में रियान पराग का नाम शामिल नहीं है।
दरअसल, 21 वर्षीय रियान पराग को राजस्थान रॉयल्स की टीम अपना फ्यूचर स्टार और फिनिशर मानती है। यही वज़ह है उनके खराब प्रदर्शन को इग्नोर किया जा रहा है। बता दें कि पिछले साल पराग को खूब मौके दिए गए, लेकिन वह इस पर खरा नहीं उतर सके और लगातार ही खराब प्रदर्शन करते नज़र आए।
रियान पराग ने आईपीएल 2022 में 17 इनिंग में कुल 183 रन बनाए। उनकी औसत 16.64 की रही। वह पूरे टूर्नामेंट में महज एक ही अर्धशतक मार सके।
ये भी पढ़ें: 3 खिलाड़ी जो रहे IPL के हीरो, अब ले चुके हैं संन्यास
मैथ्यू वेड (Matthew Wade)
मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइंटस ने छह खिलाड़ियों को रिलीज किया है, लेकिन इस लिस्ट में पिछले साल खराब प्रदर्शन करने वाले ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज़ मैथ्यू वेड शामिल नहीं है।
Also Read: क्रिकेट के अनोखे किस्से
बता दें कि मैथ्यू वेड ने आईपीएल 2022 में गुजरात टाइंटस के लिए 10 मुकाबले खेले जिसके दौरान उनके बैट से सिर्फ 15.70 की औसत और 113.77 की मामूली स्ट्राइक रेट से महज़ 179 रन निकले। खराब खेल के बाद भी गुजरात ने वेड के आंकड़ों को नज़रअंदाज करके उन्हें रिलीज नहीं रिटेन किया है।