3rd ODI: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे तीसरे वनडे मुकाबले में अफ्रीकी टीम की बैटिंग ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। साउथ अफ्रीका के लिए तीसरे वनडे मैच में कप्तानी कर रहे डेविड मिलर से उनकी टीम को काफी उम्मीद थी लेकिन, वो भी महज 7 रन बनाकर वॉशिंगटन सुंदर की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए।
हालांकि, क्लीन बोल्ड होने के बावजूद डेविड मिलर कुछ देर क्रीज पर ही खड़े रहे और थर्ड अंपायर के फैसले के बाद ही पवेलियन लौटे। हुआ यूं कि, वॉशिंगटन सुंदर की फुल लेंथ की डिलिवरी को खेलने में मिलर पूरी तरह से चकमा खा गए और बल्ले के बेहद करीब से होते हुए स्टंप से टकराई। हालांकि, पहली झलक में ये साफ नहीं हो पा रहा था कि वो कैसे आउट हुए।
ऑनफील्ड अंपायर ये सुनिश्चित करना चाहते थे कि बेल बॉल से टकराने के बाद ही गिरी है ना की संजू सैमसन के ग्लव्स से टकराने के बाद। रिप्ले में साफ पता चला कि वॉशिंगटन सुंदर की गेंद पर डेविड मिलर क्लीन बोल्ड हुए हैं। बता दें कि टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
— Bleh (@rishabh2209420) October 11, 2022