Advertisement
Advertisement
Advertisement

IND vs SA: शाहबाज अहमद ने रचा चक्रव्यूह, नहीं बच सकते थे मार्करम, देखें VIDEO

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरे वनडे मैच में शाहबाज अहमद ने एडेन मार्करम को अपने चक्रव्यूह में फंसा लिया। एडेन मार्करम के पास बचने को कोई उपाय नहीं था।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma October 11, 2022 • 15:46 PM
Cricket Image for Ind Vs Sa Shahbaz Ahmed Dismiss Aiden Markram Caught By Sanju Samson
Cricket Image for Ind Vs Sa Shahbaz Ahmed Dismiss Aiden Markram Caught By Sanju Samson (Shahbaz Ahmed dismiss Aiden Markram)
Advertisement

India vs South Africa: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे वनडे मुकाबले में अफ्रीकी टीम का टॉप ऑर्डर ताश के पत्तों की तरह बिखर गया। 26 रन पर 3 विकेट गंवाने के बाद अफ्रीकी टीम की उम्मीदें एडेन मार्करम पर टिकी थीं। हालांकि, मार्करम भी कुछ खास ना कर सके और 19 गेंदों पर महज 9 रन बनाकर चलते बने।

16वें ओवर की चौथी गेंद पर शाहबाज अहमद ने एडेन मार्करम को गच्चा दिया। शाहबाज अहमद ने खूबसूरत गेंद फेंकी। मार्करम ड्राइव खेलने के लिए आगे बढ़े लेकिन, गेंद घूम गई और उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेते हुए विकेटकीपर संजू सैमसन के दस्तानों में समा गई।

Trending


एडेन मार्करम का इस गेंद पर बचने का कोई चांस नहीं था। उनके बल्ले का बाहरी किनारा तो लगा ही था लेकिन, गेंद को पढ़ने में नाकामयाब होने के चलते वो क्रीज से भी काफी आगे आ गए थे। तो अगर कैच ना होता तो वो स्टंप आउट हो जाते। वहीं अगर मैच की बात करें तो टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

यह भी पढ़ें: 5 खिलाड़ी जिन्होंने ODI में जीते सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच, लिस्ट में 2 भारतीय

टीम इंडिया के गेंदबाजों ने इस फैसले को सही साबित किया और खबर लिखे जाने तक भारत ने अफ्रीकी टीम के 58 रनों के अंदर ही 4 विकेट चटका दिए। बता दें कि फिलहाल वनडे सीरीज 1-1 से बराबरी पर है। जहां पहला वनडे मुकाबला साउथ अफ्रीका ने 9 रनों से जीता वहीं दूसरे वनडे में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेट से शिकस्त दी। 


Cricket Scorecard

Advertisement