कोलकाता टेस्ट: पहले टेस्ट में मैच देखने आए बच्चों को कोहली ने किया निराश
कोलकाता, 30 सितम्बर (CRICKETNMORE)। भारत और न्यूजीलैंड के बीच यहां ईडन गार्डन्स स्टेडियम में जारी दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन शुक्रवार को चार हजार गरीब बच्चों ने मैच का लुत्फ उठाया।
कोलकाता, 30 सितम्बर (CRICKETNMORE)। भारत और न्यूजीलैंड के बीच यहां ईडन गार्डन्स स्टेडियम में जारी दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन शुक्रवार को चार हजार गरीब बच्चों ने मैच का लुत्फ उठाया।
खुल गया राज, इन्होंने कराई है गौतम गंभीर की टीम इंडिया में वापसी
यह सभी बच्चे पहली बार स्टेडियम में मैच देखने आए थे।
Trending
एक बच्चे अचिता सरकार से जब इस बारे में पूछा गया तो उसने कहा, "ईडन काफी बड़ा है। मैंने कभी टीवी पर यह महसूस नहीं किया।"
इन सभी बच्चों के लिए भारतीय कप्तान विराट कोहली का आउट होना बेहद निराशाजनक रहा। कोहली सिर्फ नौ रन बनाकर आउट हो गए थे।
हावड़ा से आए राजु कुंदु ने कहा, "विराट जब आउट हुए तब मैं काफी दुखी हुआ। लेकिन, मैं इतने करीब से पहली बार क्रिकेट देख रहा हूं। मैंने अपने सुपरवाइजर से अंत तक मैच देखने की इजाजत मांगी है।"
कई बालिकाओं ने समूह में मैच का आनंद लिया। लिलुहा से मैच देखने आई कक्षा चार में पढ़ने वाली स्मिता ने कहा, "काफी मजा आया। मैं पहली बार मैच देखने आई थी और मैंने इसका पूरी तरह लुत्फ उठाया।"
PHOTOS बेहद ही खूबसूरत है लसिथ मलिंगा की वाइफ तान्या, तस्वीरें देख खुशी से पागल हो जाएंगे आप
लायन्स क्लब की पहल पर यह बच्चे मैच देखने आए। बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन ने पहल का समर्थन किया। मकसद बच्चों में खेल के लिए जागरूकता पैदा करना था। कोलकाता के अलावा, हावड़ा, हुगली, उत्तरी और दक्षिण 24 परगना से बच्चे मैच देखने आए थे।