Cricket Image for 4 Players That Kkr Can Retain Before Ipl 2022 Mega Auction (Image Source: Google)
IPL 2022 Mega Auction: बीसीसीआई के नए नियम के अनुसार आईपीएल 2022 से पहले हर टीमें 4 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है। ऐसे में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के लिए 4 खिलाड़ियों को रिटेन करने में काफी सिरदर्द हो सकता है। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताएंगे उन 4 खिलाड़ियों का नाम जिन्हें KKR की टीम मेगाऑक्शन से पहले रिटेन कर सकती है।
1) शुभमग गिल: केकेआर सलामी बल्लेबाज शुभमग गिल को मेगा ऑक्शन से पहले रिटेन कर सकती है। 21 साल के शुभमन गिल ने अब तक 48 आईपीएल मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 30.6 की औसत 124.25 के स्ट्राइक रेट के साथ 1071 रन बनाए हैं। शुभमग गिल अभी काफी युवा हैं ऐसे में केकेआर की टीम उनपर दांव लगाएगी इस बात की संभावना काफी ज्यादा है।



