PRE vs EAC, SA20 Final का फाइनल मुकाबला प्रिटोरिया कैपिटल्स और सनराइजर्स ईस्टर्न केप के बीच 12 फरवरी (रविवार) को खेला जाएगा। आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे उन 4 खिलाड़ियों के नाम जो इस टूर्नामेंट के फाइनल में धुआंधार खेल दिखाकर अपनी टीम को मैच जीता सकते हैं। यह खिलाड़ी 'प्लेयर ऑफ द मैच' का खिताब भी जीत सकते हैं। ऐसे में इन्हें आप अपनी Dream 11 टीम में भी शामिल कर सकते हैं।
राइली रूसो (Rilee Rossouw)
राइली रूसो प्रिटोरिया कैपिटल्स टीम का हिस्सा हैं। ग्रुप स्टेज के दौरान रूसो का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। इस बाएं हाथ के खिलाड़ी ने 10 इनिंग में कुल 127 रन बनाए थे। लेकिन पार्ल रॉयल्स के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में रूसो के बल्ले ने आग उगली। इस मैच में प्रिटोरिया कैपिटल्स मुश्किलों में थी। टीम के दो विकेट जल्दी गिर गए थे, लेकिन करो या मरो के मैच में रूसो ने 41 गेंदों पर 56 रन ठोककर टीम को संभाला। टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबलें में भी टीम को उनसे ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
