Advertisement

4,4,4,6: उमरान मलिक की 152kph की स्पीड नहीं आई काम, केएल राहुल और दीपक हुड्डा ने जमकर लूटे रन, देखें VIDEO

आईपीएल सीज़न 15 का 12वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में केएल राहुल और दीपक हुड्डा की जोड़ी ने यंग गेंदबाज़ उमरान मलिक के ओवर में जमकर रन लूटे थे।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat April 04, 2022 • 22:00 PM
Cricket Image for 4,4,4,6: उमरान मलिक की 152kph की स्पीड नहीं आई काम, केएल राहुल और दीपक की हुड्डा न
Cricket Image for 4,4,4,6: उमरान मलिक की 152kph की स्पीड नहीं आई काम, केएल राहुल और दीपक की हुड्डा न (Image Source: Google)
Advertisement

आईपीएल सीज़न 15 का 12वां मैच डीवाई पाटिल सपोर्ट्स अकैडमी में लखनऊ सुपर जाएंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच सोमवार (4 अप्रैल) को खेला जा रहा है। इस मैच में सनराइजर्स के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया था, जिसके बाद लखनऊ की टीम ने उनके सामने 170 रनों का टारगेट सेट कर दिया है।

इस मैच में लखनऊ सुपर जाएंट्स की शुरुआत बिल्कुल भी खास नहीं रही थी, दरअसल टीम ने अपने पावरप्ले के दौरान ही 32 रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे। जिसके बाद टीम को संभालने की जिम्मेदारी कप्तान केएल राहुल और दीपक हुड्डा के कंधों पर थी, जिसे इन दोनों ही बल्लेबाज़ों ने काफी अच्छी तरीके से निभाया भी। लखनऊ की इनिंग को संभालने के बाद केएल राहुल और दीपक हुड्डा ने पारी को रफ्तार देने का मन बनाया, जिसके लिए उन्होंने हैदराबाद के यंग गेंदबाज़ और रफ्तार के सौदागर उमरान मलिक का निशाने पर लिया और उनके ओवर में उनकी ही बॉलिंग स्पीड का फायदा उठाते हुए मिलकर पूरे 20 रन लूटे। 

Trending


दरअसल पारी के 10वें ओवर के दौरान उमरान मलिन लगातार ही 150kph की स्पीड से गेंदबाज़ी कर रहे थे। जिसका केएल राहुल और दीपक हुड्डा ने बखूबी फायदा उठाया। उमरान के ओवर में केएल राहुल ने शानदार तरीके से दो चौके बटोरे, वहीं दीपक हुड्डा ने एक चौका और एक छक्का लगाया। उमरान का ये ओवर लखनऊ की टीम को पटरी पर ले आया, क्योंकि इस ओवर में इस यंग गेंदबाज़ ने पूरे 20 रन खर्चे थे।

Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड

बता दें कि लखनऊ की टीम के लिए केएल राहुल ने 68 रनों की पारी खेली, वहीं दीपक हुड्डा ने 51 रन बनाए। इस मैच में उमरान मलिक ने 3 ओवरों में 13 की इकॉनामी से 39 रन खर्चे। जिसके बाद अब सनराइजर्स की टीम को जीत के लिए 170 रनों की जरुरत है। खबर लिखे जाने तक हैदराबाद की टीम ने 6 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 40 रन बना लिए हैं। मैदान पर राहुल त्रिपाठी और एडेन मार्कराम की जोड़ी बल्लेबाज़ी कर रही है। टीम को अब जीत के लिए 14 ओवर में 130 रनों की दरकार है।


Cricket Scorecard

Advertisement