5 बल्लेबाज जिन्होंने साल 2023 में वनडे में बनाये सबसे ज्यादा रन
5 बल्लेबाज जिन्होंने साल 2023 में वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाये है। इस लिस्ट में 3 भारतीय बल्लेबाजों ने अपनी जगह बनाई है।
2023 को खत्म होने में कुछ ही दिन रह गए है और इस साल वनडे में कई खिलाड़ियों ने डेब्यू करते हुए अच्छा प्रदर्शन किया। वहीं कुछ अच्छा प्रदर्शन करने में फेल रहे। कुछ बल्लेबाजों ने बल्ले से पूरे साल शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी छाप छोड़ी। तो हम आपको उन टॉप बल्लेबाजों के बारे में बताने जा रहे है जिन्होंने साल 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाये है।
शुभमन गिल
Trending
इस लिस्ट में टॉप पर जगह भारतीय सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने बनाई है। इस युवा बल्लेबाज ने इस साल तीनों फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन किया लेकिन वनडे में वो काफी खतरनाक नजर आये। 24 साल के गिल ने इस साल वनडे में 29 मैच खेले और 63.36 के शानदार औसत की मदद से 1584 रन अपने नाम किये है। इस दौरान दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 5 शतक, 9 अर्धशतक और एक दोहरा अर्धशतक जड़ा है।
विराट कोहली
रन मशीन के नाम से मशहूर दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने इसी साल सचिन तेंदुलकर के वनडे में सबसे ज्यादा 49 शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। विराट कोहली ने इसी साल वनडे में 50वां शतक लगाते हुए इतिहास रचा है। वो वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। रन मशीन ने इस साल वनडे में भारत को 27 मैच में रिप्रेजेंट करते हुए 72.47 के शानदार औसत की मदद से 1377 रन अपने खाते में जोड़े। इस दौरान उनके बल्ले से 6 शतक और 8 अर्धशतक देखने को मिले है।
रोहित शर्मा
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बतौर कप्तान और बल्लेबाज इस साल बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है। वो कितने खतरनाक बल्लेबाज है इसका अंदाजा उनके आंकड़ों को देखकर लगाया जा सकता है। रोहित ने इस साल वनडे में भारत के लिए 27 मैच खेले और 52.29 के औसत की मदद से 1255 रन बनाये है। रोहित ने इस साल वनडे में 2 शतक और 9 अर्धशतक जड़े है। वहीं उनका स्ट्राइक रेट 117.07 का रहा है।
डेरिल मिचेल
कीवी बल्लेबाज डेरिल मिचेल (Daryl Mitchell) भी इस लिस्ट में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे है। वो मिडिल ऑर्डर में न्यूज़ीलैंड के लिए मजबूत स्तंभ रहे है। उन्होंने इस साल वनडे में खेले 26 मैचों में 52.34 के औसत की मदद से 1204 रन अपने खाते में जोड़ने में कामयाब रहे है। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 2023 में वनडे में 5 शतक और 3 अर्धशतक भी लगाए है।
पथुम निसांका
Also Read: Live Score
25 साल के श्रीलंकाई बल्लेबाज पथुम निसांका (Pathum Nissanka) उभरते हुए स्टार है। निसांका को जब भी मौका मिला है उन्होंने अपने बल्ले की धाक जमाई है। उन्होंने इस साल वनडे में श्रीलंका को कई बार अच्छी शुरुआत दिलाई है। 2023 में उन्होंने वनडे में श्रीलंका को 29 मैच में रिप्रेजेंट करते हुए 44.26 के औसत से 1151 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 9 अर्धशतक देखने को मिले है।