15 अगस्त,नई दिल्ली। आईपीएल के 13वें सीजन के स्पॉन्सरशिप लेने के लिए पांच बड़ी कंपनियों में होड़ लगी है। इन बड़ी कंपनियों में टाटा ग्रुप, रिलायंस जियो , पतंजलि , अन एकेडमी तथा बैज्युस का नाम शामिल है। कल ही इन कंपनियों ने एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट (ईओआई) जमा किया है जिसके तहत इन्होंने आईपीएल में पैसा लगाने के लिए अपनी इच्छा जाहिर की है।
आपकों बता दें कि चाईनीज समान के भारी बहिष्कार के बाद आईपीएल की स्पॉन्सर कंपनी 'वीवो' को बाहर कर दिया गया था जिसके बाद कई कंपनियों ने आईपीएल 2020 में स्पॉन्सरशिप के लिए खुद का नाम दिया है। बीसीसीआई ने भी कई कंपनियों से बात की है और उन्हें आईपीएल में बतौरे स्पॉन्सरशिप शामिल करने का प्रस्ताव रखा है। ड्रीम इलेवन तथा माई सर्किल इलेवन जैसी गेमिंग कंपनियों ने भी आईपीएल में स्पॉन्सरशिप को लेकर अपनी दावेदारी पेश की है।
खबरों की माने तो इन सारी कंपनियों में टाटा ग्रुप स्पॉन्सरशिप हासिल करने की रेस में सबसे आगे है।