भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 19 सितंबर से होने जा रही है। ये टेस्ट सीरीज मौजूदा आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप साइकिल का हिस्सा हैं। बांग्लादेश की बात करें तो वो हाल ही में पाकिस्तान का दो मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप करके आ रहे है। ऐसे में भारत ने पहले टेस्ट मैच के लिए मजबूत स्क्वाड चुना है। कुछ खिलाड़ियों ने टीम में जगह बनाने में सफलता हासिल की। वहीं कुछ बदकिस्मत रहे जो टीम में जगह बनाने में नाकाम रहे। तो ऐसे में हम आपको ऐसे ही 5 खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जो बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए भारतीय टीम में जगह बनाने में नाकाम रहे।
1. ऋतुराज गायकवाड़
ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) टेस्ट क्रिकेट में साउथ अफ्रीका के दौरे के लिए नामित भारतीय टीम का हिस्सा थे। हालांकि, चोट के कारण वह नहीं खेल सके और उसके बाद बीसीसीआई ने उन्हें टेस्ट में नहीं चुना है। वो एक और मौके के हकदार थे। गायकवाड़ के नहीं चुने जानें से फैंस नाराज है। अब वो उम्मीद कर रहे होंगे की दूसरे टेस्ट में उन्हें मौका मिल जाए।