Advertisement
Advertisement
Advertisement

5 भारतीय खिलाड़ी जो बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए टीम में जगह बनाने में रहे नाकाम

हम आपको उन 5 भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जो बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए चुनी गयी अपनी टीम में जगह नहीं बना पाए।

Advertisement
5 भारतीय खिलाड़ी जो बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए टीम में जगह बनाने में रहे नाकाम
5 भारतीय खिलाड़ी जो बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए टीम में जगह बनाने में रहे नाकाम (Image Source: Google)
Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
Sep 09, 2024 • 06:55 PM

भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 19 सितंबर से होने जा रही है। ये टेस्ट सीरीज मौजूदा आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप साइकिल का हिस्सा हैं। बांग्लादेश की बात करें तो वो हाल ही में पाकिस्तान का दो मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप करके आ रहे है। ऐसे में भारत ने पहले टेस्ट मैच के लिए मजबूत स्क्वाड चुना है। कुछ खिलाड़ियों ने टीम में जगह बनाने में सफलता हासिल की। वहीं कुछ बदकिस्मत रहे जो टीम में जगह बनाने में नाकाम रहे। तो ऐसे में हम आपको ऐसे ही 5 खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जो बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए भारतीय टीम में जगह बनाने में नाकाम रहे। 

Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
September 09, 2024 • 06:55 PM

1. ऋतुराज गायकवाड़ 

Trending

ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) टेस्ट क्रिकेट में साउथ अफ्रीका के दौरे के लिए नामित भारतीय टीम का हिस्सा थे। हालांकि, चोट के कारण वह नहीं खेल सके और उसके बाद बीसीसीआई ने उन्हें टेस्ट में नहीं चुना है। वो एक और मौके के हकदार थे। गायकवाड़ के नहीं चुने जानें से फैंस नाराज है। अब वो उम्मीद कर रहे होंगे की दूसरे टेस्ट में उन्हें मौका मिल जाए।  

2. देवदत्त पडिक्कल

इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) ने अपनी जगह बनाने में सफलता हासिल की है। पडिक्कल ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया और शानदार अर्धशतक लगाया। अच्छे प्रदर्शन के बावजूद, प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ी पहले टेस्ट के लिए नामित भारतीय टीम से अनुपस्थित थे। उन्होंने एक टेस्ट मैच खेला है और 65 रन बनाये है। 

3. रजत पाटीदार

इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि रजत पाटीदार (Rajat Patidar) बहुत शानदार खिलाड़ी है। हालांकि इंग्लैंड के खिलाफ इस साल खेली गयी टेस्ट सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करने में पूरी तरह से नाकाम रहे लेकिन कई अन्य महान खिलाड़ी अपने करियर में युवा खिलाड़ी के रूप में असफल रहे। पाटीदार कम से कम एक और मौके के हकदार थे। दाएं हाथ के बल्लेबाज पाटीदार ने अभी तक 3 टेस्ट मैच खेले है और 63 रन बनाये है। 

4. वॉशिंगटन सुंदर

इस लिस्ट में चौथे स्थान पर ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) भी अपनी जगह बनाने में सफल रहे है। सुंदर ने टेस्ट क्रिकेट में खुद को एक दमदार ऑलराउंडर के रूप में साबित किया है। साथ ही, उनके पास चेन्नई में खेलने का काफी अनुभव है। इस प्रकार, वह भी टेस्ट टीम में जगह पाने के हकदार थे। उन्होंने भारत को अभी तक 4 टेस्ट मैच में रिप्रेजेंट किया है और 49.83 की औसत से 6 विकेट हासिल किये है। वहीं बल्लेबाजी करते हुए 265 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 3 अर्धशतक देखने को मिले है। 

5. मुकेश कुमार

Also Read: Funding To Save Test Cricket

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) को टेस्ट क्रिकेट टीम से बाहर देखना चौंकाने वाला था क्योंकि सफेद गेंद की तुलना में लाल गेंद क्रिकेट में उनका रिकॉर्ड सबसे अच्छा है। फिर भी, वह सफेद गेंद वाली टीमों में जगह बना लेते हैं लेकिन लाल गेंद वाली टीम में उन्हें जगह नहीं मिल पाती। मुकेश ने अभी तक भारत के लिए 3 टेस्ट मैच में 25.57 की औसत से 7 विकेट हासिल किये है।

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए चुनी गयी भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, यश दयाल।

Advertisement

Advertisement