ये 5 खिलाड़ी हुए यो- यो टेस्ट में फेल, फैन्स के लिए बड़ी खबर Images (Twitter)
12 जून। अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट से पहले हर एक भारतीय खिलाड़ी को यो- यो टेस्ट में पास करना है। लेकिन एक तरफ सीनियर टीम से मोहम्मद शमी यो- यो टेस्ट से फेल हो गए तो वहीं भारत ए टीम के संजू सैमसन यो- यो टेस्ट पास नहीं कर सके।
दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर, खूबसूरती बला की है
जिसके कारण शमी अब अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं होंगे तो वहीं दूसरी ओर संजू सैमसन भी टेस्ट में फेल होकर भारत की टीम ए टीम से बाहर हो गए हैं और अब वो इंग्लैंड दौरे पर नहीं जा सकेंगे।