आईपीएल सीजन 15 के 9वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की टीम मुंबई इंडियंस का सामना कर रही है। इस मैच में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया था, जिसके बाद राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज़ जॉस बटलर ने शानदार शतक जड़कर मुंबई की खेमे में सनसनी मचा दी। हालांकि इसके बावजूद इस इंग्लिश बल्लेबाज़ ने एक अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
दरअसल जोस बटलर ने शानदार शतक लगाया तो सही, लेकिन इस दौरान उन्होंने अपनी तेज तर्रार पारी को एक स्लो अंत दिया। बटलर ने मुंबई के खिलाफ 66 बॉल पर सेंचुरी पूरी की, जो कि अब आईपीएल में लगाई गई दूसरी सबसे धीमी शतकीय पारी बन चुकी है। इससे पहले सिर्फ मनीष पांडे ने ही बटलर से धीमी शतकीय पारी खेली थी। मनीष पांडे ने साल 2009 में डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ बल्लेबाज़ी करते हुए 67 बॉल पर सेंचुरी पूरी की थी। बता दें कि क्रिकेट के भगवान कहें जाने वाले सचिन तेंदुलकर भी आईपीएल में ऐसा कर चुके हैं।
अगर हम आईपीएल में सबसे धीमी पांच शतकीय पारियों की बात करें तो इस लिस्ट में सबसे ऊपर मनीष पांड का नाम दर्ज है। पांडे ने साल 2009 में यह रिकॉर्ड बनाया था। जबकि जोस बटलर इस अनचाहे रिकॉर्ड में दूसरा स्थान प्राप्त कर चुके हैं। तीसरे नंबर पर भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर का नाम दर्ज है। सचिन ने कोच्चि तस्कर केरला के खिलाफ साल 2011 में 66 बॉल पर अपना शतक पूरा किया था।