Advertisement
Advertisement
Advertisement

IPL 2022: जोस बटलर ने शतक ठोककर भी बनाया अनचाहा रिकॉर्ड, सचिन तेंदुलकर भी कर चुके हैं ऐसा

Jos Buttler: आईपीएल 2022 के 9वें मैच में जोस बटलर ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे धीमा शतक लगाया है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat April 02, 2022 • 18:23 PM
Cricket Image for IPL 2022: जोस बटलर ने शतक ठोककर भी बनाया अनचाहा रिकॉर्ड, सचिन तेंदुलकर भी कर चुके
Cricket Image for IPL 2022: जोस बटलर ने शतक ठोककर भी बनाया अनचाहा रिकॉर्ड, सचिन तेंदुलकर भी कर चुके (Image Source: Twitter)
Advertisement

आईपीएल सीजन 15 के 9वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की टीम मुंबई इंडियंस का सामना कर रही है। इस मैच में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया था, जिसके बाद राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज़ जॉस बटलर ने शानदार शतक जड़कर मुंबई की खेमे में सनसनी मचा दी। हालांकि इसके बावजूद इस इंग्लिश बल्लेबाज़ ने एक अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। 

दरअसल जोस बटलर ने शानदार शतक लगाया तो सही, लेकिन इस दौरान उन्होंने अपनी तेज तर्रार पारी को एक स्लो अंत दिया। बटलर ने मुंबई के खिलाफ 66 बॉल पर सेंचुरी पूरी की, जो कि अब आईपीएल में लगाई गई दूसरी सबसे धीमी शतकीय पारी बन चुकी है। इससे पहले सिर्फ मनीष पांडे ने ही बटलर से धीमी शतकीय पारी खेली थी। मनीष पांडे ने साल 2009 में डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ बल्लेबाज़ी करते हुए 67 बॉल पर सेंचुरी पूरी की थी। बता दें कि क्रिकेट के भगवान कहें जाने वाले सचिन तेंदुलकर भी आईपीएल में ऐसा कर चुके हैं।

Trending


अगर हम आईपीएल में सबसे धीमी पांच शतकीय पारियों की बात करें तो इस लिस्ट में सबसे ऊपर मनीष पांड का नाम दर्ज है। पांडे ने साल 2009 में यह रिकॉर्ड बनाया था। जबकि जोस बटलर इस अनचाहे रिकॉर्ड में दूसरा स्थान प्राप्त कर चुके हैं। तीसरे नंबर पर भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर का नाम दर्ज है। सचिन ने कोच्चि तस्कर केरला के खिलाफ साल 2011 में 66 बॉल पर अपना शतक पूरा किया था।

वहीं चौथे पायदान पर डेविड वॉर्नर है जिन्होंने साल 2010 में केकेआर के खिलाफ 66 बॉल पर शतक लगाया था। पांचवें नंबर पर इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ केविन पीटरसन का नाम आता है, जिन्होंने साल 2012 में डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ बल्लेबाज़ी करते हुए 64 बॉल पर शतक जड़ा था।

Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड

जोस बटलर का ये शतक धीमा जरूर है, लेकिन राजस्थान रॉयल्स के लिए बेहद ही जरूरी है। क्योंकि इस धाकड़ बल्लेबाज़ के अलावा टीम के सिर्फ दो ही खिलाड़ी 30 रनों का स्कोर बना सके। बता दें कि मुंबई के खिलाफ राजस्थान के चार खिलाड़ी 10 रनों के अंदर ही आउट हुए हैं। खबर लिखे जाने तक मुंबई इंडियंस की टीम ने 194 रनों का पीछा करते हुए दो विकेट के नुकसान पर 100 रन बना लिए हैं। मुंबई इंडियंस को अब इस मैच में जीत दर्ज करने के लिए 54 बॉल पर 93 रनों की जरूरत है।

ये भी पढ़े: प्रीति जिंटा का नाम सुन सुरेश रैना से गुस्सा हुए इरफान, Live शो छोड़ने की दे दी धमकी; देखें VIDEO


Cricket Scorecard

Advertisement