Advertisement

VIDEO: प्रीति जिंटा का नाम सुन सुरेश रैना से गुस्सा हुए इरफान, Live शो छोड़ने की दे दी धमकी

पंजाब किंग्स (किंग्स इलेवन पंजाब) के पूर्व खिलाड़ी इरफान पठान शो के दौरान सुरेश रैना के मुंह से प्रीति जिंटा का नाम सुनकर अचानक ही रुठ गए , जिसके बाद सुरेश रैना ने उन्हें मनाया।

Advertisement
Cricket Image for VIDEO: प्रीति जिंटा का नाम सुन सुरेश रैना से गुस्सा हुए इरफान, Live शो छोड़ने की द
Cricket Image for VIDEO: प्रीति जिंटा का नाम सुन सुरेश रैना से गुस्सा हुए इरफान, Live शो छोड़ने की द (Image Source: Google)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Apr 02, 2022 • 01:36 PM

मिस्टर आईपीएल यानि सुरेश रैना को आईपीएल के सीज़न 15 में कोई भी खरीदार नहीं मिला, जिसके बाद वह कमेंटेटर और क्रिकेट एक्सपर्ट के तौर पर टूर्नामेंट से जुड़े हैं। इसी बीच अब सोशल मीडिया पर सुरेश रैना और इरफान पठान का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें इरफान पठान सुरेश रैना की बातों से आहात नज़र आ रहे हैं। हालांकि जो आगे हुआ उस वज़ह से यह दोनों ही दिग्गज अपनी हंसी नहीं रोक सके।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
April 02, 2022 • 01:36 PM

दरअसल, 1 अप्रैल को सुरेश रैना और इरफान पठान आईपीएल के बॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स के प्रोग्राम में एक्सपर्ट के तौर पर बातचीत कर रहे थे। इसी बीच इरफान ने सुरेश रैना को अप्रैल फूल बनाने का प्लान बनाया और बातचीत के दौरान सुरेश रैना के मुंह से प्रीति जिंटा का नाम सुनकर आहात होने का नाटक करते नज़र आए। इसी बीच उन्होंने सुरेश रैना से मज़े लेते हुए लाइव शो छोड़ने तक की धमकी दे डाली, जिसके बाद इरफान पठान के इरादों से अंजान सुरेश रैना ने उन्हें मनाते हुए वापस बुलाया। यहीं वज़ह है अब यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है। 

Trending

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि इरफान पंजाब किंग्स और केकेआर के बीच मैच को लेकर अपनी फेवरेट टीम पंजाब किंग्स के बारे में बात कर रहे थे, तभी रैना ने भी उनकी बातों में हामी भरी और पंजाब किंग्स की सह-मालकिन प्रीति जिंटा का नाम लिया। फिर क्या था, इरफान पठान को मौका मिला और उन्होंने चौका मारते हुए सभी को अप्रैल फूल बना दिया।

Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड

बता दें कि शुक्रवार को पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच खेला गया था, जिसमें एक्सपर्ट की पसंद मयंक अग्रवाल की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स थी, लेकिन मैच में आंद्रे रसेल की विस्फोटक पारी के दम पर जीत केकेआर की टीम ने दर्ज की है।

Advertisement

Advertisement