Advertisement

इन 5 टीमों में से कोई एक टीम जीत सकती है आईपीएल 2018 का खिताब, जानिए

आईपीएल 2018 का आगाज होने में अब बस कुछ ही दिन बचे हैं। ऐसे में फैन्स इस अब के जेहन में ये सवाल उठने लगा कि आईपीएल 11 की वो टीम कौन हो सकती है जो खिताब जीतने के लायक

Advertisement
आईपीएल 2018
आईपीएल 2018 ()
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Mar 27, 2018 • 04:42 PM

आईपीएल 2018 का आगाज होने में अब बस कुछ ही दिन बचे हैं। ऐसे में फैन्स इस अब के जेहन में ये सवाल उठने लगा कि आईपीएल 11 की वो टीम कौन हो सकती है जो खिताब जीतने के लायक हैं।

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
March 27, 2018 • 04:42 PM

Trending

किंग्स इलेवन पंजाब

किंग्स इलेवन पंजाब की टीम इस बार काफी ताकतवर नजर आ रही है। अश्विन की कप्तानी में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम आईपीएल 2018 में मैदान पर उतरेगी। आईपीएल ऑक्शन में किंग्स इलेवन पंजाब फ्रेंचाइजी ने अक्ल से काम लेकर बेहद ही शानदार खिलाड़ियों को खरीदकर अपने टीम में शामिल किया है।

किंग्स इलेवन पंजाब की टीम के पास आईपीएल 2018 में डेविड मिलर, मयंक अग्रवाल, एरोन फिंच, केएल राहुल, युवराज सिंह और क्रिस गेल जैसे धाकड़ बल्लेबाज है जो मैच का पासा पलट सकने में सफल रह सकते हैं। गेंदबाजी की बात की जाए तो अश्विन के नेतृत्व में अक्षर पटेल, करुण नायर, मोहित शर्मा जैसे गेंदबाज हैं। भले ही तेज गेंदबाजी डिपार्टमंट में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम कमजोर नजर आ रही है लेकिन उम्मीद है कि अश्विन की कप्तानी में आईपीएल 2018 में प्रभावी परफॉर्मेंस करेगी।

सनराइजर्स हैदराबाद

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम एक बार फिर आईपीएल का खिताब जीतने के लिए प्रबल दावेदार है। आईपीएल 2017 में भी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम टॉप 4 में पहुंचने में सफल रही थी।

सनराइजर्स हैदराबाद की बात की जाए तो गेंदबाजी और बल्लेबाजी में काफी मजबूत नजर आ रही है। डेविड वॉर्नर, शिखर धवन, मनीष पांडे, केन विलियमसन, यूसुफ पठान, कार्लोस ब्रेथवेट जैसे सितारों से हैदराबाद की टीम भरी पड़ी है तो वहीं गेंदबाजी डिपार्टमेंट बेहद ही कमाल का है। भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, बेसिल थंपी और राशिद खान की अगुवाई में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम पूरी तरह से शक्तिशाली नजर आ रही है।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर

आईपीएल में अबतक खिताब नहीं जीतने वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर कोहली के नेतृत्व में आईपीएल 2018 का खिताब जीतने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाएगी। हमेशा की तरह एक बार फिर आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर का मजबूत पक्ष विराट कोहली और एबी डीविलियर्स होगें।

दोनों पर टीम का परफॉर्मेसं निर्भर करेगा। वैसे इस बार के आईपीएल में बेंगलोर के पास मैक्कुल और क्रिस वोक्स जैसे धाकड़ बल्लेबाज भी मौजूद हैं। गेंदबाजी में इस बार बेंगलोर की टीम थोड़ी अच्छी नजर आ रही है। युजवेंद्र चहल, नाथन कुल्टर नाइल, वाशिंगटन सुंदर, नवदीप सैनी जैसे गेंदबाजों से होने से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की टीम आईपीएल में कमाल कर सकती है।

मुंबई इंडियंस

मुंबई इंडियंस की टीम एक बार फिर आईपीएल का खिताब जीतने के लिए सबसे प्रबल दावेदार है। आईपीएल के इतिहास में मुंबई इंडियंस की टीम 3 दफा आईपीएल का खिताब जीत चुकी है। ऐसे में फैन्स को एक बार फिर उम्मीद है कि रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस की टीम कमाल करेगी।

मुंबई इंडियंस के पास रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, किरोन पोलार्ड और नीतिश राणा जैसे दिग्गज मौजूद हैं जो अपनी टीम के लिए अहम साबित हो सकते हैं तो वहीं गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह, अकिला धनंजय और पैट कमिंस जैसे गेंदबाज शामिल हैं।

राजस्थान रॉयल्स

इस बार राजस्थान रॉयल्स की टीम आईपीएल में कुछ बड़ा उलट फेर जरूर कर सकती है। इसका नजारा आईपीएल 2018 के ऑक्शन में भी दिखाई दिया था जब राजस्थान रॉयल्स की टीम मैनेजमेंट ने अपनी फितरत के उलट काफी पैसे खर्च कर दिग्गज खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया।

मसलन बेन स्टोक्स जैसे मैच जीताऊ ऑलराउंडर को खरीदने के लिए 12.5 करोड़ रूपये खर्च कर दिए तो वहीं जयदेव उनादकट को 11.5 करोड़ रूपये में टीम में शामिल किया। स्टीव स्मिथ की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स की टीम मैच का पासा पलट सकती है। गेंदबाजी में थोड़ी कमजोर जरूर नजर आ रही है लेकिन युवा गेंदबाजों के साथ राजस्थान रॉयल्स की टीम कुछ ना कुछ कमाल जरूर करेगी।

Advertisement

Advertisement