Yuvraj Singh (IANS)
नई दिल्ली, 29 जुलाई| भारतीय टीम पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी युवराज सिंह ने बुधवार को इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड द्वारा टेस्ट में 500 विकेट पूरे करने पर उनकी जमकर तारीफ की है। युवराज ने साथ ही सोशल मीडिया पर अपने प्रशंसकों से अपील की है कि वह 2007 टी-20 विश्व कप में ब्रॉड द्वारा छह छक्के खाने को लेकर उनका मजाक न बनाएं।
युवराज ने कहा, "मैं जब भी ब्रॉड के बारे में कुछ लिखता हूं तो लोग उसे छह छक्कों से जोड़ देते हैं। आज मैं अपने सभी प्रशंसकों से अपील करता हूं कि उन्होंने जो हासिल किया है उसकी तारीफ करें।"
उन्होंने लिखा, "500 विकेट मजाक नहीं हैं, इसके लिए कड़ी मेहनत, समर्पण और प्रतिबद्धता चाहिए। ब्रॉड आप महान हो। सलाम आपको।"