साउथ अफ्रीका ने 5 मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मैच में एडेन मार्करम (Aiden Markram) के अर्धशतक और मार्को यानसेन (Marco Jansen) के शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन की वजह से ऑस्ट्रेलिया को 122 रन से हरा दिया। इसी के साथ अफ्रीका ने अपने घर पर 3-2 से सीरीज अपने नाम कर ली।अफ्रीका पहले 0-2 से पीछे चल रहा था। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिचेल मार्श अर्धशतकीय पारी खेली थी लेकिन वो टीम को जीत दिलाने के लिए काफी नहीं थी।
साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 9 विकेट खोकर 315 रन का स्कोर बनाया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन एडेन मार्करम ने बनाये। उन्होंने 87 गेंद में 9 चौको और 3 छक्कों की मदद से 93 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उनके अलावा डेविड मिलर ने 65 गेंदों में 4 चौको और 3 छक्कों की मदद से 63 रन की अर्धशतकीय पारी खेली।
मार्को यानसेन ने 23 गेंद में 4 चौको और 3 छक्कों की मदद से 47 रन की पारी खेली। एंडिले फेहलुकवायो 19 गेंद में 2 चौको और 4 छक्कों की मदद से 39 रन बनाकर नाबाद रहे। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट एडम ज़ाम्पा ने हासिल किये। 2 विकेट सीन एबॉट ने चटकाए। एक-एक विकेट कैमरून ग्रीन, नाथन एलिस और टिम डेविड लेने में सफल रहे।