Advertisement
Advertisement
Advertisement

राजस्थान रॉयल्स के मालिक ने कहा, 8 से ज्यादा टीम होने पर ऐसे होगा IPL को फायदा

नई दिल्ली, 26 दिसम्बर| इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में नई टीमों को लाने पर चर्चा लंबे समय से चल रही है। निगाह इस पर है कि 2021 सीजन में आईपीएल में टीमों की संख्या बढ़ती है या नहीं, लेकिन राजस्थान

Advertisement
Indian Premier League
Indian Premier League (BCCI)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Dec 26, 2019 • 10:31 AM

नई दिल्ली, 26 दिसम्बर| इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में नई टीमों को लाने पर चर्चा लंबे समय से चल रही है। निगाह इस पर है कि 2021 सीजन में आईपीएल में टीमों की संख्या बढ़ती है या नहीं, लेकिन राजस्थान रॉयल्स के मालिक मनोज बडाले को लगता है कि नई टीमों के आने से खेल को फायदा होगा।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
December 26, 2019 • 10:31 AM

बडाले ने इस संबंध में आईएएनएस से बात की और साथ ही आगामी सीजन को लेकर भी चर्चा की।

Trending

आईपीएल में नई टीमों को लेकर उन्होंने कहा, "हमें लगता है कि आईपीएल में समय सीमा और बाकी चीजों को देखते हुए आठ टीमों की संख्या फ्रेंचाइजी और सितारों के लिए अच्छी है। लेकिन, कुछ नए फ्रेंचाइजी लाने से आपको नए स्टेडियम में खेलने, नए प्रशंसकों से जुड़ने और ज्यादा मैच खेलने का मौका मिलेगा, जो निश्चित तौर पर खेल के लिए बेहतर होगा।"

फ्रेंचाइजियों के अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर दोस्ताना मैच खेलने और लीग में पावर प्लेयर को लाने के मामले में भी बडाले ने अपने विचार रखे और कहा कि प्रयोग करने का मौका हमेशा होता है और विदेशी जमीन पर दोस्ताना मैच का विचार ऐसा है जिसे गंभीरता से लिया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा, "हमने पहला और अभी तक का इकलौता अंतर्राष्ट्रीय दोस्ताना मैच लॉर्ड्स में 2009 में मिडिलसेक्स के साथ खेला था। हम हर साल इस तरह के दोस्ताना मैच खेलना पसंद करेंगे।"

उन्होंने कहा, "जहां तक पावर प्लेयर की बात है तो यह निश्चित तौर पर दिलचस्प प्रयोग है, लेकिन इस पर टिप्पणी करने से पहले मुझे देखना होगा कि यह किस तरह से काम करेगा।"

आमतौर पर यह माना जाता है कि फ्रेंचाइजी के मालिक क्रिकेट संबंधी गतिविधियों में दखल देते हैं लेकिन बडाले इन सभी से दूर रहे हैं और मानते हैं कि यह उनका कार्यक्षेत्र नहीं है।

उन्होंने कहा, "यह भी बाकी व्यवसायों की तरह ही है जहां आपको संगठन को चलाने के लिए पेशेवर लोगों पर निर्भर रहना होता है। हमारे पास बेहतरीन कोचिग स्टाफ और कप्तान हैं जिनको पता है कि इस टीम को सफल कैसे बनाना है।"

उन्होंने कहा, "यह कोच और कप्तान का काम है कि वह मुश्किल समय में टीम को प्रेरित करें। मैं मैच के बाद हल्की फुल्की बातों के लिए हमेशा मौजूद रहूंगा। मेरा काम हमारी फ्रेंचाइजी की संस्कृति, मूल्यों को बनाए रखना है।"

टीम को पूरी स्वतंत्रता देने के बाद भी अगर टीम अच्छा नहीं करती है तो क्या उन्हें गुस्सा आता है? इस पर बडाले ने कहा, "हां कुछ ऐसा समय रहा है जहां गुस्सा आता था लेकिन यह खेला का हिस्सा है। रास्ते में इस तरह की चुनौतियां आती हैं लेकिन इस बार हमारे पास शानदार कोच और कप्तान हैं और एक बेहतरीन युवा टीम जो लंबे समय तक प्रतिस्पर्धा कर सकती है। आईपीएल बेहतरीन टूर्नामेंट है जो पूरे विश्व में अलग है। हमारे प्रशंसक शानदार हैं और जो भी परिणाम आते हैं, उनका समर्थन हमेशा रहता है और वे हमें लगातार प्रेरित करते रहते हैं।"

राजस्थान ने अपने नेतृत्व में कई तरह के बदलाव किए हैं लेकिन वह स्टीव स्मिथ के साथ बनी हुई है। इस साल उसने स्मिथ के हमवतन एंड्रयू मैक्डोनाल्ड को टीम का मुख्य कोच बनाया है। बडाले को लगता है कि इन दोनों के पास टीम से बेहतर निकलवाने की क्षमता है।

उन्होंने कहा, "हम जानते हैं कि हमारे पास कोच और कप्तान का सही संयोजन है। एंड्रयू को चुनने के लिए हमने लंबी प्रक्रिया ली थी और हम उनकी नियुक्ति से काफी खुश हैं। स्मिथ के रूप में हमारे पास ऐसा कप्तान है जिसका आईपीएल में जीत का शानदार रिकार्ड है।"

Advertisement

Advertisement