Aakash Chopra and Suryakumar Yadav (Aakash Chopra and Suryakumar Yadav)
मुंबई इंडियंस के तरफ से खेलने वाले भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव लगातार अपने टीम के लिए रन बरसा रहे है। यादव ने 11 अक्टूबर को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हुए मुकाबले में 32 गेंदों में 53 रनों की बेजोड़ पारी खेली और अपनी टीम को जीत के कगार पर लेकर गए।
इस मुकाबले के बाद मशहूर भारतीय कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने एक सनसनीखेज बयान देते हुए कहा है कि यह बेजोड़ बल्लेबाज साल 2020 के अंत तक भारतीय टीम के लिए खेलता हुआ नजर आ सकता है।
आकाश चोपड़ा को पूरा विश्वास है की सूर्यकुमार यादव साल के अंत होने से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। उन्होंने आगे बात करते हुए कहा है कि वो इस बल्लेबाज के लिए दिल से दुआ कर रहे है और उन्हें आशा है की सूर्यकुमार क्रिकेट में बड़ा नाम कमाएंगे।