IND vs NZ ODI Series: भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार, 11 जनवरी से तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज होने वाला है जिसके लिए पूर्व क्रिकेटर और मशहूर कमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने टीम इंडिया की 15 सदस्यीय स्क्वाड चुनी है। गौरतलब है कि इस टीम में उन्होंने फौजी के बेटे ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) और हरफनमौला खिलाड़ी नितीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) को जगह नहीं दी है।
शुभमन गिल की वापसी: आकाश चोपड़ा ने न्यूजीलैंड के साथ होने वाली वनडे सीरीज के लिए सबसे पहले अपनी भारतीय स्क्वाड में कैप्टन शुभमन गिल को जगह दी है, जो कि अपनी गर्दन की चोट के कारण साउथ अफ्रीका के खिलाफ पिछली वनडे सीरीज नहीं खेल पाए थे। वो अब पूरी तरह फिट हैं और वनडे क्रिकेट में वापसी करने के लिए तैयार हैं। उनके अलावा बल्लेबाज़ों के तौर पर आकाश चोपड़ा ने रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा और यशस्वी जायसाव को चुना है।
रविंद्र जडेजा या अक्षर पटेल में से कोई एक स्क्वाड का हिस्सा: मशहूर कमेंटेटर आकाश चोपड़ा का मानना है कि भारतीय स्क्वाड में हरफनमौला खिलाड़ी का चुनाव करते हुए रविंद्र जडेजा या अक्षर पटेल में से सिर्फ किसी एक का चुनाव किया जाएगा। जान लें कि उन्होंने 26 साल के ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को अपनी टीम में जगह दी है, लेकिन 22 साल के हरफनमौला खिलाड़ी नितीश कुमार रेड्डी, जो कि साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए टीम का हिस्सा थे, उन्हें स्क्वाड से बाहर कर दिया है।