टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम का पहला मुकाबला 23 अक्टूबर (रविवार) को चिर प्रतिद्वंदी टीम पाकिस्तान के साथ होगा, लेकिन इससे पहले इंडियन टीम के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने टूर्नामेंट को लेकर बड़ी भविष्यवाणी कर दी है। दरअसल, आकाश चोपड़ा का मानना है कि इस साल टी-20 वर्ल्ड कप में केएल राहुल भारतीय टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाएंगे। वहीं दूसरी तरफ इंडियन टीम टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम नहीं कर सकेगी।
केएल राहुल बनाएंगे सबसे ज्यादा रन: मशहूर कमेंटेटर ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो अपलोड किया है, जिसमें उन्होंने वर्ल्ड कप के लिए प्रीडिक्शन की। मशहूर कमेंटेटर बोले, 'मैं कह रहा हूं कि केएल सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी होंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि उनके पास पूरे मैच में बैटिंग करने का मौका होगा, वहीं केएल के पास वो गेम भी है। ऑस्ट्रेलिया की पिच भी उन्हें काफी सूट करेगी। ऑस्ट्रेलिया में उनके बल्ले पर गेंद अच्छे से आएगा। मुझे लगता है कि वो हमारे देश के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ होंगे।'

