T20 World Cup: 'मैं कह रहा हूं इंडियन टीम के लिए केएल राहुल सबसे ज्यादा रन बनाएगा'
टी-20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का पहला मुकाबला पाकिस्तान के साथ होगा। यह मैच 23 अक्टूबर को खेला जाएगा।
टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम का पहला मुकाबला 23 अक्टूबर (रविवार) को चिर प्रतिद्वंदी टीम पाकिस्तान के साथ होगा, लेकिन इससे पहले इंडियन टीम के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने टूर्नामेंट को लेकर बड़ी भविष्यवाणी कर दी है। दरअसल, आकाश चोपड़ा का मानना है कि इस साल टी-20 वर्ल्ड कप में केएल राहुल भारतीय टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाएंगे। वहीं दूसरी तरफ इंडियन टीम टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम नहीं कर सकेगी।
केएल राहुल बनाएंगे सबसे ज्यादा रन: मशहूर कमेंटेटर ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो अपलोड किया है, जिसमें उन्होंने वर्ल्ड कप के लिए प्रीडिक्शन की। मशहूर कमेंटेटर बोले, 'मैं कह रहा हूं कि केएल सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी होंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि उनके पास पूरे मैच में बैटिंग करने का मौका होगा, वहीं केएल के पास वो गेम भी है। ऑस्ट्रेलिया की पिच भी उन्हें काफी सूट करेगी। ऑस्ट्रेलिया में उनके बल्ले पर गेंद अच्छे से आएगा। मुझे लगता है कि वो हमारे देश के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ होंगे।'
Trending
टी-20 वर्ल्ड कप नहीं जीतेगा भारत: आकाश चोपड़ा ने आगे बातचीत करते हुए यह भी भविष्यवाणी कर दी है कि इस साल टी-20 वर्ल्ड कप भारतीय टीम नहीं जीतेगा। उन्होंने एक एप का प्रोमोशन करते हुए अपनी बात कही। वह बोले, क्या इंडिया वर्ल्ड कप जीत पाएगी? मुझे लगता है कि वो नहीं जीतेगी। बता दें कि आकाश चोपड़ा का मानना है कि इस साल इंडियन टीम सेमीफाइनल तक का सफर तय करेगी।
खराब फॉर्म में हैं केएल राहुल: बता दें कि बीते समय में केएल राहुल का फॉर्म बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा है। केएल ने चोट से उभरने के बाद लगातार ही कछुए की रफ्तार से टीम के लिए रन बनाए है। टी-20 क्रिकेट के लिहाज से केएल का फॉर्म और स्ट्राइक रेट दोनों ही टीम की टेंशन बढ़ा सकता है।
Also Read: Live Cricket Scorecard
गौरतलब है कि भारतीय टीम के कई स्टार खिलाड़ी टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले ही चोटिल हो चुके हैं। स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा और स्टार गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह चोट के कारण वर्ल्ड कप का हिस्सा नहीं बन सके हैं, वहीं अब दीपक चाहर भी जो कि स्टैंड बाई प्लेयर के तौर पर टीम का हिस्सा थे वो भी चोटिल होने के कारण ऑस्ट्रेलिया नहीं जा सकेंगे।