आकाश चोपड़ा ने उन खिलाड़ियों का नाम लिया जिन्हें आईपीएल 2022 की नीलामी से पहले लखनऊ फ्रेंचाइजी चुन सकती है। सभी आठ मौजूदा आईपीएल फ्रेंचाइजी आने वाली नीलामी से पहले खिलाड़ियों को रिटेन कर चुकी हैं। लखनऊ और अहमदाबाद दो नई फ्रेंचाइजी है जो नीलामी से पहले ड्राफ्ट में तीन खिलाड़ियों को चुन सकती हैं।
अपने यूट्यूब चैनल की एक वीडियो में बताते हुए आकाश चोपड़ा ने कहा केएल राहुल, राशिद खान, ईशान किशन या हार्दिक पांड्या को लखनऊ फ्रैंचाइज़ी अपनी टीम में रख सकती है।
उन्होंने कहा,'लखनऊ को तीन खिलाड़ियों को चुनना चाहिए, वे हैं केएल राहुल - जिन्हें आप अपनी कप्तानी के उम्मीदवार के रूप में चुन सकते हैं, राशिद खान को अपनी दूसरी पसंद के रूप में और अगर आप ईशान किशन या हार्दिक पांड्या में से एक आपकी तीसरी पसंद होगी। मैं श्रेयस अय्यर या चहल की ओर नहीं देख रहा हूं।'