एरॉन फिंच ने रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे तेज 5000 रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बने
भारत के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे पहले वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरॉन फिंच (Aaron Finch 5000 ODI Runs) ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। अपनी पारी का 17वां रन बनाते ही फिंच
भारत के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे पहले वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरॉन फिंच (Aaron Finch 5000 ODI Runs) ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। अपनी पारी का 17वां रन बनाते ही फिंच ने वनडे क्रिकेट में अपने 5000 रन पूरे कर लिए।
फिंच वनडे क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे तेज 5000 वनडे रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने 126 पारियों में यह कारनामा किया है। इस मामले में फिंच ने पूर्व बल्लेबाज डीन जोन्स के रिकॉर्ड को तोड़ा। जोन्स ने 5000 रनों की आंकड़ा छूने के लिए 128 पारियां खेली थी।
Trending
ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे में सबसे तेज 5000 रन बनाने का रिकॉर्ड विस्फोटक ओपनिंग बल्लेबाज डेविड वॉर्नर के नाम है। वॉर्नर ने 115 पारियों मे यह मुकाम हासिल किया था।
5000 ODI runs for Aaron Finch
— ICC (@ICC) November 27, 2020
He is the second-fastest Australia player to the mark. Can you guess the first?#AUSvIND pic.twitter.com/YZHkXOvAJw
वहीं ओवरवॉल बात की जाए तो वनडे में सबसे तेज 5000 रन साउथ अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज हाशिम अमला ने बनाए हैं। अमला ने इसके लिए सिर्फ 101 पारियां खेली थी। वहीं वेस्टइंडीज के विवियन रिचर्ड्स औऱ भारत के विराट कोहली ने 114 पारियों मे यह कारनामा किया था।