Cricket Image for एबी डी विलियर्स ने 75 रनों की तूफानी पारी में की रिकॉर्ड्स की बारिश, IPL इतिहास मे (Image Source: Google)
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के धाकड़ बल्लेबाज एबी डी विलियर्स ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ तूफानी पारी खेलकर इतिहास रच दिया। डी विलियर्स ने 42 गेंदों का सामना करते हुए 3 चौकों और 5 छक्कों की मदद से नाबाद 75 रन बनाए। इस पारी के दौरान डी विलियर्स ने कई कीर्तिमान अपने नाम कर लिए।
5000 रन पूरे करने वाले छठे खिलाड़ी
डी विलियर्स आईपीएल में 5000 रन पूरे करने वाले दूसरे विदेशी और कुल छठे खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले विराट कोहली, सुरेश रैना, शिखर, धवन, रोहित शर्मा और डेविड वॉर्नर ही आईपीएल में यह मुकाम हासिल कर पाए हैं।