ध्यान IPL 2025 के फाइनल पर है और इसी बीच RCB के दिग्गज रहे एबी डिविलियर्स ने अपने जज़्बात खुलकर जाहिर किए हैं। डिविलियर्स ने बताया कि इस खिताबी मुकाबले से पहले उनके दिल में हलचल सी मची है। वो नर्वस हैं और चाहते हैं कि RCB जीत जाए, लेकिन पंजाब की जर्नी भी शानदार रही है।
IPL 2025 का फाइनल अब बस एक कदम दूर है। 3 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रात 7:30 बजे RCB और पंजाब किंग्स आमने-सामने होंगे। दोनों टीमों को पहली बार ट्रॉफी जीतने का मौका मिला है और फैंस इस ऐतिहासिक टक्कर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। मैच से पहले RCB के दिग्गज और पूर्व खिलाड़ी एबी डिविलियर्स ने दिल की बात कही।
उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा, "थोड़ा नर्वस हूं… शायद पागल हो रहा हूं! मैं चाहता हूं कि RCB जीते, सब जानते हैं कि मैं इस टीम से कितना जुड़ा हूं। लेकिन दोनों टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया है और ये फाइनल बेहद खास होने वाला है।"
The final is set, and imVkohli is closer than ever to IPL glory
— Star Sports (StarSportsIndia) June 2, 2025
Watch as ABdeVilliers17 roots for King Kohli to lift his maiden IPL trophy
Will No. 18 finally triumph in Season 18, or will Gen BOLD ShreyasIyer15 rise as PBKS’s first championship winning captain?… pic.twitter.com/7y4EZ7upgC