Irani Cup 2024: दोहरे शतक से चूकने के बाद गुस्साए अभिमन्यु ईश्वरन, जमीन पर दे मारा अपना बल्ला, देखें Video
शानदार फॉर्म में चल रहे रेस्ट ऑफ इंडिया के सलामी बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन दोहरे शतक से चूक गए जिससे वह काफी गुस्से में नजर आये।
शानदार फॉर्म में चल रहे रेस्ट ऑफ इंडिया के सलामी बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Easwaran) ने ईरानी कप में मुंबई के खिलाफ शानदार पारी खेली। हालांकि वो अपने दोहरे शतक से मात्र 9 रन से चूक गए। वो जिस तरह से आउट हुए उससे वो काफी नाराज थे और उन्होंने गुस्से में अपना बल्ला जमीन में भी मारा।
मुंबई की तरफ से पारी का 103वां ओवर करने आये शम्स मुलानी की पहली गेंद पर ईश्वरन ने स्वीप शॉट खेला लेकिन गेंद बल्ले पर नहीं आयी और थर्ड मैन पर चली गयी। इसके बाद वहां खड़े तनुश कोटियन ने कैच लपक लिया और ईश्वरन की पारी का अंत हो गया। रेस्ट ऑफ इंडिया के सलामी बल्लेबाज ने 292 गेंद का सामना करते हुए 16 चौके और एक छक्के की मदद से 191 रन की शतकीय पारी खेली। 191 रन पर आउट होने के बाद ईश्वरन अपना आपा खोते दिखे और गुस्से में अपना बल्ला जमीन पर मारते हुए नजर आये। आउट होने के बाद ईश्वरन का यह रिएक्शन सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है।
Trending
HUGE Wicket Alert
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) October 4, 2024
Shams Mulani gets the big wicket of Abhimanyu Easwaran (191), who misses out on his double ton by 9 runs!
A magnificent innings from Easwaran
2 wickets in 2 overs for Mulani #IraniCup | @IDFCFIRSTBank
Follow the match https://t.co/Er0EHGOZKh pic.twitter.com/U4XQot1FeV
ईश्वरन ने ध्रुव जुरेल के साथ पांचवें विकेट के लिए 165 रन जोड़े, जो शतक से चूक गए। जुरेल ने 121 गेंद में 13 चौके और एक छक्के की मदद से 93 रन की अर्धशतकीय पारी खेली।
ईश्वरन, जिन्होंने अभी तक भारत के लिए नहीं खेला है, इन दिनों जबरदस्त फॉर्म में नजर आ रहे हैं। उन्होंने इंडिया बी के लिए दलीप ट्रॉफी के पिछले दो मैचों में शतक बनाए और अब ईरानी कप के एकमात्र मैच में भी उन्होंने फिर शतक बनाया।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
मुंबई और रेस्ट ऑफ इंडिया के बीच ईरानी कप का यह मैच भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ में खेला जा रहा है। इस मैच में मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सरफराज खान के दोहरे शतक (286 गेंदों में नाबाद 222 रन) की मदद से 537 रनों का विशाल स्कोर बनाया। इस स्कोर के जवाब में रेस्ट ऑफ इंडिया 416 के स्कोर पर सिमट गयी। वहीं चौथे दिन का खेल खत्म होने तक मुंबई ने दूसरी पारी में 40 ओवर में 6 विकेट खोकर 153 रन बना लिए है और उनकी लीड 274 रन की हो गयी है।