India vs Australia 5th T20I: भारत के ओपनिंग बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने शनिवार (8 नवंबर) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में पांचवें और आखिरी टी-20 इंटरनेशनल में खास वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया। इस पारी में अपना 11वां रन पूरे करते ही अभिषेक ने टी-20 इंटरनेशनल में अपने 1000 रन पूरे कर लिए।
सबसे कम गेंदों में 1000 टी-20 इंटरनेशनल रन
अभिषेक ने टी-20 इंटरनेशनल में सबसे कम गेंदों में 1000 रन पूरे करने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। उन्होंने 528 गेंदों में यह मुकाम हासिल लिया। इस लिस्ट में उन्होंने भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव को पीछे छोड़ा, जिन्होंने इसके लिए 573 गेंद खेली थी।
Fastest to 1000 T20I runs
— (@Shebas_10dulkar) November 8, 2025
528 balls -
573 balls - Suryakumar Yadav
599 balls - Phil Salt
604 balls - Glenn Maxwell
609 balls - Andre Russell
609 balls - Finn Allen#AUSvIND