IPL 2025 में धमाल मचाने से पहले सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाड़ी नेट्स में खूब पसीना बहा रहे हैं। टीम की तैयारी देखकर साफ लग रहा है कि इस बार भी 'Men in Orange' अपने आक्रामक अंदाज में ही मैदान पर उतरेंगे। पिछले सीजन में SRH का टॉप ऑर्डर सबसे ज्यादा चर्चा में रहा था, जिसने बड़े-बड़े स्कोर खड़े किए थे। ऐसे में फैंस को इस बार भी उनसे काफी उम्मीदें हैं।
इसी कड़ी में टीम के ओपनर अभिषेक शर्मा ने अपनी आक्रामक बैटिंग से प्रैक्टिस सेशन में ही तबाही मचा दी। SRH ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें अभिषेक ने बल्लेबाजी के दौरान एक फायर एक्सटिंग्विशर फ्रेम का शीशा तोड़ दिया। उन्होंने गेंद को ऐसा शॉट लगाया कि सीधे कांच चटक गया। खुद अभिषेक ने भी इस वीडियो में हंसते हुए कहा कि नेट्स में उन्होंने सिर्फ शीशा ही नहीं, कई बैट भी तोड़ डाले हैं।
आप भी देखिए VIDEO: