साउथैम्पटन, 13 अगस्त| पाकिस्तान ने यहां द एजेस बाउल मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन गुरुवार को पहले सत्र का खेल खत्म होने तक एक विकेट के नुकसान पर 62 रन बना लिए हैं। पाकिस्तान के कप्तान अजहर अली ने टॉस जीत बल्लेबाजी का फैसला किया। पहले मैच में बेहतरीन शतकीय पारी खेलने वाले शान मसूद को जेम्स एंडरसन ने तीसरे ओवर की दूसरी गेंद पर ही एलबीडब्ल्यू कर दिया। मसूद पांच गेंदों पर सिर्फ एक रन ही बना पाए।
इसके बाद आबिद अली और कप्तान ने पारी को संभाला। इस बीच आबिद को जीवनदान भी मिला। क्रिस वोक्स की गेंद पर रोरी बर्न्सं ने स्लिप में आबिद का कैच छोड़ दिया था।
इंग्लैंड के गेंदबाजों के सामने पाकिस्तानी बल्लेबाज संघर्ष करते तो दिखे लेकिन आबिद और अजहर ने किसी तरह अपना विकेट बचाए रखे। भोजनकाल की घोषणा होने में 10 मिनट का समय ही बाकी था कि बारिश आ गई और अंपायरों ने पहले सत्र की समाप्ति का ऐलान कर दिया।