according to reports Indian Players To Feature In Lanka Premier League (Twitter)
लंका प्रीमियर लीग (Lanke Premier League) के पहले सीजन में कई भारतीय खिलाड़ी खेलते हुए नजर आ सकते हैं। श्रीलंका क्रिकेट ने इस महीने की शुरूआत में ही घोषणा की थी कि टूर्नामेंट नवंबर में खेला जाएगा। पहले यह टूर्नामेंट 28 अगस्त से खेला जाना था, लेकिन देश में कोरोनावायरस से खराब होते हालातों के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था।
एलपीएल का पहला सीजन अब 14 नवंबर से 6 दिसंबर में खेला जाएगा। जिसमें कोलंबो, कैंडी, गाले, दांबुला और जाफना शहरों के नाम वाली पांच टीमें लीग में भाग लेंगी और सभी मुकाबले दांबुला, कैंडी और हंबनटोटा में खेले जाएंगे।
खबरों के अनुसार इस लीग में कई भारतीय खिलाड़ी खेलते हुए नजर आ सकते हैं।
