एडम गिलक्रिस्ट ने खेल जगत के इन 4 महान खिलाड़ियों से की क्रिकेट किंग विराट कोहली की तुलना
5 दिसंबर,(CRICKETNMORE)। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने द ऑस्ट्रेलियन में लिखे अपने कॉलम में टीम इंडिया के कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की तुलना खेल जगत के महान...
5 दिसंबर,(CRICKETNMORE)। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने द ऑस्ट्रेलियन में लिखे अपने कॉलम में टीम इंडिया के कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की तुलना खेल जगत के महान खिलाड़ी रोजर फेडरर, सेरेना विलियम्स और शेन वॉर्न से की है। ग्रिलक्रिस्ट का मानना है कि इन सभी में एक समानता है मजबूत दिमाग।
गिलक्रिस्ट ने लिखा, “ यह कहना गलत नहीं होगा कि किसी भी खेल के महान खिलाड़ियों के पास जबरदस्त मानसिक शक्ति होती है। शेन वॉर्न, रोजर फेडरर,सेरेना विलियम्स और माइकल जॉर्डन, ये सभी सभी खेल जगत के महान खिलाड़ियों में शुमार हैं,एक मजबूत दिमाग के चलते।”
Trending
गिलक्रिस्ट ने कहा कि कोहली बड़ी जल्दी किसी गलती का विश्लेषण कर लेते हैं। उस पर काम करते हैं,जिसमें सुधार की जरुरत होती और फिर उस गलती को पीछे छोड़ देते हैं। बिल्कुल इन चैंपियंस की तरह।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में शुरु होने वाले पहले टेस्ट मैच में सबकी निगाहें भारतीय कप्तान पर पर रहेंगी। विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के अपने आखिरी दौरे में 8 पारियों में 692 रन बनाए थे।