Team India (Google Search)
नई दिल्ली, 10 अगस्त| खेल सामग्री बनाने वाली कंपनियां एडिडास और प्यूमा भारतीय क्रिकेट के नए किट प्रायोजक बनने की रेस में एक दूसरे से जंग करती नजर आ रही हैं। टीम का नाइकी के साथ 14 साल का करार सितंबर-2020 में खत्म होने वाला है।
बीसीसीआई के एक कार्यकारी ने आईएएनएस से कहा, "एडिडास और प्यूमा ने भारतीय टीम के किट प्रायोजक बनने में रुचि दिखाई है। पूरी प्रक्रिया पारदर्शी होगी और जो भी करार किया जाएगा। इसके अलावा ड्रीम-11 भी एक और कंपनी हो सकती है।"
रिपोर्टस के मुताबिक, "नाइकी ने 2016 में किट प्रायोजक का करार 370 करोड़े रुपये में रिन्यू किया था जो 30 सितंबर को खत्म हो रहा है। नाइकी हर मैच के लिए 87,34,000 रुपये देती थी।"