Shubman Gill (IANS)
नई दिल्ली, 26 मई | शुभमन गिल बेशक अभी सिर्फ 20 साल के हैं, लेकिन भारत की सीमित ओवरों की टीम के कप्तान रोहित शर्मा उन्हें भविष्य का सितारा मानते हैं। यहां तक कि कप्तान कोहली को भी लगता है कि जब वह गिल की उम्र में थे तो उनका 10 फीसदी भी नहीं थी। कोहली ने यह बात गिल को नेट्स में बल्लेबाजी करते हुए देखने के बाद कही थी।
ये दोनों विश्व क्रिकेट के बड़े नाम हैं और इन लोगों से इस तरह के कमेंट मिलना निश्चित तौर पर हौसला तो बढ़ाता ही है, साथ ही दबाव भी लाता है, लेकिन गिल के लिए नहीं।
गिल ने आईएएनएस से बात करते हुए रोहित, कोहली की सलाह, आईपीएल के 13वें सीजन, कोरोनावायरस के कारण मिले ब्रेक पर बात की।